CRPF जवानों से भरा ट्रक अचानक पलटा.... घायल हुए सुरक्षाबल, मचा हड़कंप

CRPF's Truck Accident In Bastar : बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में CRPF जवानों से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक जवान काे गंभीर चोटें आई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
truck full of CRPF soldiers suddenly overturned
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CRPF's Truck Accident In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है़। बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ जवानों से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक जवान काे गंभीर चोटें आई है। वहीं कई जवानों को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि जवान जगदलपुर से दंतेवाड़ा जिले की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट में हादसा हुआ है।

अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन

यह पूरा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी देते हुए बस्तर जिले के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि ये सारे सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल) के जवान हैं। सभी जवान बारसूर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक हादसा हो गया जिसमें ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बता दें कि यह हादसा बास्तानार घाट में हु है। इसकी खबर मिलते ही बस्तर जिले की पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गई। 

 

इधर दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि हमें भी हादसे की खबर मिली थी। गीदम थानेदार धनंजय सिन्हा समेत अन्य जवानों को मौके से ट्रक से बाहर निकाला गया। सभी जवान ठीक हैं। कुछ जवानों को मामूली चोट आई है। बता दें कि घटना में सभी जवान सुरक्षित हैं।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

CRPF जवानों से भरा ट्रक अचानक पलटा CRPF's Truck Accident In Bastar bastar road accident cg road accident chhattisgarh road accident