पूर्व डिप्टी सीएम T.S सिंहदेव ने नेत्र-किडनी समेत बाकी अंगों के दान का लिया संकल्प

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सरगुजा के राजनीति के महाराज टीएस बाबा अपने शरीर के अंगदान करेंगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
T.S Singhdev donate organs after death the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। राज्‍य के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सरगुजा के राजनीति के महाराज टीएस बाबा अपने शरीर के अंगदान करेंगे। इसके लिए सिंहदेव ने गुरुवार को ऑर्गन डोनेशन करने का संकल्प लिया है। इसके साथ टीएस के भतीजे ने भी अपने शरीर के अंगदान करने का संकल्प लिया है। 

सिंहदेव ने बोले... 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, मेरी इच्छा है कि मृत्युपरांत मेरे शरीर का अंग किसी के काम आ सके। आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव ने अपने भतीजे के साथ अंगदान करने का संकल्प कोठी घर में लिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, समाज के प्रति आवश्यक जवाबदेही अंगदान है, जो उतनी स्वीकार्य नहीं हो पाई है।

अभी तक मृत्यु के बाद दाह संस्कार की परंपरा रही है। लेकिन हमारी सोच में वो जगह नहीं बन पाई है कि मौत के बाद हमारा अंग दूसरों के काम भी आ सकता है। कुछ साल पहले मैंने नेत्रदान का संकल्प लिया था, लेकिन वह पंजीकृत नहीं हो सका था।



इन अंगों का करेंगे दान

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंगदान करने का संकल्प लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर मौत के बाद अपनी दोनों आंखें, किडनी, लिवर और बाकी अंग दान करने का संकल्प लिया है। सिंहदेव के भतीजे और रेड क्रॉस सोसाइटी के सरगुजा चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने भी अंगदान का संकल्प पत्र भरा है।

 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है सिंहदेव

त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव (जन्म 31 अक्टूबर 1952), जिन्हें उनके शुरुआती नामों टीएस सिंह देव या टीएस बाबा के नाम से भी जाना जाता है, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं । वे जून 2023 से दिसंबर 2023 तक छत्तीसगढ़ के पहले उपमुख्यमंत्री थे। बता दें कि वह सरगुजा के वर्तमान महाराजा भी हैं, जिसका मुख्यालय अंबिकापुर में है। वह सरगुजा की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम शासक थे।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

congress politician T.S singhdev T.S Singhdev donate organ Chhattisgarh Congress CONGRESS TS Singhdev CG Congress