/sootr/media/media_files/2025/12/13/tuhar-token-app-24x7-chhattisgarh-farmers-relief-the-sootr-2025-12-13-17-45-46.jpg)
Raipur. प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए धान खरीदी प्रक्रिया पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर, 'तूहर टोकन ऐप' को अब 24x7 (चौबीसों घंटे) उपलब्ध करा दिया गया है।
इसके साथ ही, छोटे किसानों के लिए टोकन लेने की अवधि भी बढ़ा दी गई है। किसान दिन या रात, किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे।
टोकन बुकिंग के लिए समय की बाध्यता समाप्त
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए इस बदलाव के बाद, अब मोबाइल ऐप से टोकन काटने के लिए किसी निर्धारित समय की बाध्यता नहीं रहेगी।किसान अब दिन-रात किसी भी समय अपनी सुविधा अनुसार ऐप से टोकन बुक कर सकेंगे।
इस फैसले से टोकन लेते समय होने वाले तकनीकी दबाव और भीड़ की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। किसान अब 13 जनवरी तक अगले 20 दिनों तक के लिए अग्रिम टोकन ले सकते हैं, जिससे उन्हें धान विक्रय की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ धान खरीदी को लेकर सख्त सरकार, 13 कर्मचारियों पर गिरी गाज !
ऐसे समझें पूरी खबर
किसानों की सुविधा के लिए 'तूहर टोकन ऐप' को अब 24 घंटे खुला रखा गया है, जिससे टोकन लेने की समय बाध्यता समाप्त हो गई है। 2 एकड़ या 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसान अब 31 जनवरी तक ऐप के माध्यम से टोकन ले सकेंगे। किसान अब 13 जनवरी तक अगले 20 दिनों के लिए अग्रिम में टोकन बुक कर सकते हैं। इस निर्णय का उद्देश्य किसानों को भीड़ और तकनीकी दबाव से राहत दिलाना और धान विक्रय की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है। यह सुविधा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर लघु किसानों के हित में शुरू की गई है। |
छोटे किसानों को विशेष राहत
राज्य सरकार ने किसानों के लिए विशेष सुविधा दी है, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर मुहैया कराई गई है। 2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसान अब 31 जनवरी तक 'तूहर टोकन ऐप' से टोकन ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- “किसानों की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तूहर टोकन ऐप को 24×7 खोलने और समय की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय इसी सोच का परिणाम है। अब किसान बिना किसी दबाव के, अपनी सुविधा अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे।
2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों के लिए टोकन की अतिरिक्त समय सीमा और अवधि का विस्तार किसानों को वास्तविक राहत देगा। राज्य सरकार किसान हित में हर संभव कदम उठाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।”
आवश्यक जानकारी
किसानों को ध्यान देना चाहिए कि टोकन प्रत्येक सहकारी समिति को आबंटित सीमा के भीतर ही जारी किए जाएंगे। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय रहते 'तूहर टोकन ऐप' के माध्यम से टोकन प्राप्त करें।
राज्य सरकार का यह कदम धान खरीदी की प्रक्रिया को और अधिक सहज, व्यवस्थित और किसान-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/13/unnamed-2025-12-13-17-53-15.webp)