बाबा महाकाल को प्रसन्न करने सगे भाइयों ने विष पिया!, दोनों की मौत

Practicing Tantra Sadhna : सक्ती जिले में तंत्र साधना कर रहे सगे भाइयों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवकों की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से होना बताई गई है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Two brothers died while Practicing Tantra Sadhna in Sakti district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Practicing Tantra Sadhna : छत्तीसगढ़ में बंद कमरे में तंत्र साधना के दौरान 2 सगे भाइयों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों युवकों की मौत विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हुई है। वहीं,  परिवार के 4 सदस्य पागलों की तरह चिल्लाते हुए बेहोश हो गए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग 7 दिन से तंत्र साधना कर रहे थे। पूजा स्थल पर उज्जैन के किसी बाबा का फोटो भी मिला है।  

घर के अंदर से आ रही थी चिल्लाने की आवाज

पुलिस का कहना है कि तांदुलडीह गांव में रहने वालीं फिरित बाई के पति की मौत हो चुकी है। उज्जैन के किसी बाबा की फोटो रखकर वह घर के एक कमरे में तांत्रिक साधना कर रही थीं। यह सब 7 दिन से चल रहा था। इसमें उनके 3 बेटे और 2 बेटियां शामिल थीं।

अचानक उनके घर से चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने रिश्तेदार को खबर दी। इस पर फिरित बाई का भतीजा वहां पहुंचा। उसने पड़ोसियों के साथ मिलकर घर का दरवाजा खुलवाया। फिरित बाई ने गेट खोलते हुए कहा कि घर में पूजा-पाठ चल रही है।

नागलोक से कथा सुनने आए हैं

इस बीच ग्रामीणों ने घर में झांककर देखा तो विकास गोड़ ( 25 ) और विक्की गोड़ ( 22 ) जमीन पर पड़े हुए थे। बाकी लोग भी चिल्ला रहे थे। इस पर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुंची तो महिला बोली कि सत्संग सुनने के लिए यहां बैठ जाओ। वह अपनी दोनों बेटियों को सामने बैठाए हुए थी। वह बोल रही थी कि नागलोक से भी लोग आए हैं। इस दौरान महिला उज्जैन वाले बाबा के जयकारे लगवाती है। वहीं, जमीन पर पड़े अपने दोनों बेटों के बारे में कहती है कि वे दोनों सत्संग सुनने गए हैं।

दोनों युवकों को दिया जहर

पुलिस ने महिला, उसकी 2 बेटियों और एक बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चारों की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है। शुक्रवार को आई पीएम रिपोर्ट में दोनों युवकों की ओर से विषाक्त पदार्थ का सेवन करने किए जाने की बात सामने आई है। इस पर एसपी अंकिता शर्मा का कहना है कि पूरे परिवार ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Tantra mantra cg news update cg news hindi chhattisgarh witchcraft murders छत्तीसगढ़ जादू टोना हत्या chhattisgarh witchcraft CG News cg news today