दुर्ग जिले के सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला नहर में दो युवकों के डूबने की सूचना मिली है। दोनों युवक की तलाश में SDRF की टीम सुबह से नहर में उतरी है।
दुर्ग जिले के सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला नहर में दो युवकों के डूबने की सूचना मिली है। दोनों युवक की तलाश में SDRF की टीम सुबह से नहर में उतरी है। खबर लिखे जाने तक एक भी बॉडी रिकवर नहीं की गई है।
SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें 13 अप्रैल की शाम सूचना मिली थी कि उतई थाना अंतर्गत सेलूद के पास शाम 4 बजे नहर में दो युवक डूब गए हैं। रात हो जाने से SDRF की टीम पानी में नहीं उतरी। सुबह तड़के ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया।
डूबने वाले युवकों की पहचान प्रहलाद यादव (40 साल) निवासी धनौरा दुर्ग के रूप में हुई है। उसके बड़े भाई ने बताया कि प्रहलाद मंत्रालय रायपुर में पदस्थ है। उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और एक बेटी है।
वहीं दूसरे युवक की पहचान नंद किशोर धुरवे (38 साल) निवासी सुभाष नगर बोरसी के रूप में हुई है। वो भी मंत्रालय रायपुर में पदस्थ था। SDRF की टीम नहर में रेस्क्यू कर रही है। सुबह से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक दोनो में से किसी का भी शव नहीं मिल पाया है। मौके पर उतई पुलिस भी मौजूद है। जो नहर और आसपास लगी लोगों की भीड़ को हटाने का कार्य कर रही है।
यह घटना 13 अप्रैल की शाम लगभग 4 बजे दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत सेलूद के पास तांदुला नहर में हुई, जहाँ दो युवक डूब गए।
डूबने वाले युवकों की पहचान क्या है और वे कहाँ कार्यरत थे?
डूबने वाले युवकों की पहचान प्रहलाद यादव (40 वर्ष, निवासी धनौरा) और नंद किशोर धुरवे (38 वर्ष, निवासी सुभाष नगर बोरसी) के रूप में हुई है। दोनों रायपुर मंत्रालय में पदस्थ थे।
SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कब शुरू किया और क्या अब तक कोई शव मिला है?
SDRF को शाम को सूचना मिलने के बाद रात में अंधेरा होने के कारण वे पानी में नहीं उतरे। उन्होंने 14 अप्रैल की सुबह तड़के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोपहर डेढ़ बजे तक किसी भी युवक का शव बरामद नहीं हो सका है।