/sootr/media/media_files/2025/08/29/two-teachers-from-chhattisgarh-receive-national-teacher-award-2025-08-29-00-51-36.jpg)
छत्तीसगढ़ के दो शिक्षक प्रज्ञा सिंह और संतोष कुमार चौरसिया को दिल्ली में 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश भर के 64 शिक्षकों को राज्यपाल रमन डेका उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान देंगे। ये कार्यक्रम 5 सितंबर को सुबह 11 बजे राजभवन में होगा।
इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। चयनित शिक्षकों की सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दी है। इन सभी शिक्षकों का रिहर्सल चार सितंबर को होगा।
चयनित शिक्षकों को चार सितंबर को शंकर नगर स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के गेस्ट हाउस में सुबह आठ बजे पहुंचना होगा।
दुर्ग और कोरबा के रहने वाले हैं टीचर
शिक्षक सम्मान हासिल करने वाली डॉ प्रज्ञा सिंह दुर्ग जिले के शासकीय माध्यमिक स्कूल हनोदा में पदस्थ हैं। वहीं संतोष कुमार चौरसिया कोरबा जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय स्कूल सलोरा में पदस्थ हैं। दोनों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ जिला अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।
परिजनों को नहीं दिया जाएगा प्रवेश, फोटो का खर्च खुद उठाना होगा
शिक्षकों के साथ आने वाले किसी भी व्यक्ति या परिजनों को ठहरने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें राजभवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 4 सितंबर को सुबह 11 बजे राजभवन के दरबार हाल में कार्यक्रमों का रिहर्सल किया जाएगा। जिसमें चयनित शिक्षकों शामिल होंगे।
5 को फोटोग्राफर की व्यवस्था होगी, जहां शिक्षक फोटो प्राप्त कर सकेंगे। फोटोग्राफर का भुगतान शिक्षकों को खुद करना होगा। उल्लेखनीय है कि सम्मानित शिक्षकों के नामों की घोषणा एक साल पहले की जाती है। जिससे 2024-25 सत्र के शिक्षकों का सम्मान होगा।
Teachers day | Teachers day special | Teachers Day Special Story | Teachers day story | Teacher's Day of India
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧