Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। बलरामपुर जिले में नदी पार करते वक्त चाचा-भतीजा तेज बहाव में बह गए। चाचा-भतीजा नदी पार करके एक किनारे से दूसरे किनारे जा रहे थे। इसी दौरान तेज बहाव में बेकाबू होकर दोनों बह गए। लगातार बारिश होने के कारण नदी में पानी लबालब भरा हुआ है और पानी का बहाव भी तेज है।
बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर
मिली जानकारी के मुताबिक, चाचा-भतीजा लालसाय (उम्र - 50 साल), प्रभु (उम्र - 39 साल) काम से पस्ता गए थे। वापस लौटते वक्त जलस्तर काफी बढ़ गया था। दोनों का अभी पता नहीं चल पाया है। पस्ता थाना क्षेत्र की चिलमा गांव की ये घटना है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं।
प्रदेश में बारिश को लेकर हाई अलर्ट
छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने सूरजपुर, बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट और सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी, रायगढ़, कोरबा में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में 1 जून से 15 सितंबर तक 1130.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 8% अधिक है। प्रदेश में मानसून कोटे की 99% से अधिक बारिश हो चुकी है। अब कोटे को पूरा करने के लिए सिर्फ 10 मिमी पानी की जरूरत है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें