रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 23 अगस्त की रात को रायपुर पहुंचेंगे। अमित शाह सरकार के मंत्रियों का आठ महीनों का रिपोर्ट कार्ड भी देखेंगे।
इसके अलावा नक्सली समस्या पर विशेष बैठक होगी। इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के अधिकारी भी शामिल होंगे। कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भी अमित शाह बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में 10 राज्यों के डीजीपी शामिल होंगे। जो अधिकारी रायपुर नहीं आ पाएंगे उनको वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जोड़ा जाएगा।
यह है शाह का पूरा दौरा
23 अगस्त को अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
शाह नवा रायपुर स्थित होटल में रुकेंगे
24 अगस्त को शाह सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से चंपारण जाएंगे, जहां वे वल्लभाचार्य आश्रम में दर्शन करेंगे।
दोपहर 12 बजे से होटल में बैठकों का दौर शुरु होगा।
शाह पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सल समस्या और विकास कार्यों को लेकर विस्तार से बात होगी।
दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ बैठक होगी, शाह अलग_अलग राज्यों के डीजीपी से भी बात करेंगे।
25 अगस्त को सुबह 11 बजे एनसीआरबी के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहीं पर समीक्षा बैठक होगी।
दोपहर 2 बजे प्रदेश के अफसरों और मंत्रियों के साथ बैठक होगी जहां पर राज्य के विकास के बारे में चर्चा की जाएगी।
25 अगस्त को शाह शाम 4 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
मंत्री तैयार कर रहे रिपोर्ट कार्ड
अमित शाह इस दौरे के दौरान मंत्रियों की बैठक भी लेने वाले हैं। शाह मंत्रियों का आठ महीने का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे। अमित शाह का छत्तीसगढ़ पर खास फोकस रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी शाह के दौरे छत्तीसगढ़ में हुए थे और अब फिर वे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
शाह के दौरे को लेकर मंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक ली थी। इसके अलावा वे विभागवार समीक्षा बैठकें भी ले रहे हैं।