बेरोजगारी का अनोखा विरोध प्रदर्शन... 'बारात' निकाल कर करेंगे आंदोलन

Unique protest against unemployment : छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षक पदों की भर्ती को लेकर प्रशिक्षित डीएड और बीएड बेरोजगार युवा एक अनोखे और व्यंग्यात्मक आंदोलन की तैयारी में हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Unique protest against unemployment protest taking out baraat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार युवा अब आंदोलन के नए और व्यंग्यात्मक तरीके अपना रहे हैं। इस बार यह विरोध प्रदर्शन किसी ज्ञापन या मोर्चा के रूप में नहीं होगा, बल्कि एक प्रतीकात्मक विवाह आयोजन के रूप में होगा, जिसमें डीएड और बीएड डिग्रीधारी युवा शिक्षक भर्ती की बरात निकालेंगे।

सरकार के अधूरे वादों का अनोखे अंदाज में करेंगे विरोध

इस आयोजन के जरिये वे सरकार के अधूरे वादों और बेरोजगारी की पीड़ा को रचनात्मक अंदाज में सामने रखेंगे। बेरोजगार युवाओं के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन वे अगस्त महीने के आखिर में करने वाले हैं। यह प्रतीकात्मक बरात रायपुर के विभिन्न इलाकों से होकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक जाएगी।

शिक्षक भर्ती की प्रतीकात्मक शादी- बेरोजगार युवा शिक्षक भर्ती को लेकर रचनात्मक आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें बारात निकाली जाएगी।

आंदोलन का नया अंदाज- ज्ञापन या प्रदर्शन नहीं, बल्कि व्यंग्यात्मक विवाह आयोजन के जरिये किया जाएगा विरोध।

सरकार की गारंटी पर तंज- युवा बोले – "ये मजाक नहीं, सरकार की गारंटी पर करारा व्यंग्य है।"

भाजपा कार्यालय तक जाएगी बारात- यह प्रतीकात्मक बारात रायपुर के अलग-अलग इलाकों से निकलकर भाजपा कार्यालय पहुंचेगी।

कांवड़ यात्रा की भी तैयारी- आयोजन से पहले कांवड़ यात्रा निकालने की योजना है, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

 

युवाओं ने कहा - सरकार की गारंटी पर करारा व्यंग्य

युवाओं का कहना है कि यह कोई मजाक नहीं, बल्कि सरकार की गारंटी पर करारा व्यंग्य है। उनके अनुसार सरकार ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे, वे अब तक केवल भाषणों और घोषणाओं तक ही सीमित हैं। युवाओं के अनुसार इस आयोजन के पहले वे कावड़ यात्रा भी निकालने वाले हैं, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Teacher recruitment strike:शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड  डिग्रीधारी करेंगे प्रदर्शन, ये अनोखा तरीका निकाल सरकार और समाज का ध्यान  खिंचा ...

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ ‘विवाह निमंत्रण पत्र’

विवाह का शुभ निमंत्रण

सुपुत्र- श्री गरीब मध्यम परिवार

सुपुत्री- श्रीमती डीएड और बीएड कॉलेज

सुपौत्र- घर, परिवार, समाज और राज्य का भविष्य

पता- भारत का 26 वां राज्य, छत्तीसगढ़ सौं. कां. 57,000 शिक्षकभर्ती

सुपुत्र- श्री छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार

सुपुत्री- श्रीमती विधानसभा घोषणा पत्र

सुपौत्र -माननीय प्रधानमंत्री

रायपुर में बीते दिनों एक खास शादी का कार्ड चर्चा में रहा। बेरोजगार युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए बनाए गए इस कार्ड में सारी जानकारी और निमंत्रण लिखा गया है।

 

FAQ

छत्तीसगढ़ में कितने शिक्षकों की भर्ती की मांग की जा रही है?
कुल 57,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग की जा रही है।
विरोध किस तरह से किया जाएगा?
बेरोजगार युवा प्रतीकात्मक विवाह और बारात के रूप में रचनात्मक विरोध करेंगे।
यह बारात कहां से कहां तक जाएगी?
यह रायपुर के विभिन्न इलाकों से होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंचेगी।
इस विरोध का उद्देश्य क्या है?
सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादों और गारंटी के अधूरे क्रियान्वयन पर व्यंग्य करना।
आयोजन से पहले क्या और होगा?
आयोजन से पहले बेरोजगार युवा एक कांवड़ यात्रा निकालने की योजना बना रहे हैं।

शिक्षक आंदोलन 2025 | सरकारी गारंटी व्यंग्य | छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी | शिक्षक भर्ती विवाह

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

शिक्षक भर्ती विवाह छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी सरकारी गारंटी व्यंग्य रचनात्मक विरोध शिक्षक आंदोलन 2025