PRSU में निकली अतिथि व्यख्याता की वैकेंसी... फटाफट करें आवेदन

पं. रविशंकर शुक्त विश्वविद्यालय में अतिधि व्याख्याता (गेस्ट फैकल्टी) के लिए वैकेंसी निकली है। जानकारी के मुताबिक विधि अध्ययनशाला में गेस्ट फैकल्टी के कुल पांच पदों पर भर्ती होगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Vacancy guest lecturer Pt Ravishankar Shukla University Raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पं. रविशंकर शुक्त विश्वविद्यालय में अतिधि व्याख्याता (गेस्ट फैकल्टी) के लिए वैकेंसी निकली है। यह विधि अध्ययनशाला, अध्यापक शिक्षण संस्थान, मूल विज्ञान केंद्र आदि में विभिन्न विषयों के लिए है। इसके लिए आवेदन को प्रक्रिया शुरू है। 14 अगस्त शाम 5:30 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, रसायन आदि विषयों में कुल 18 पदों पर भर्ती होगी। 

गेस्ट फैकल्टी के कुल पांच पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के मुताबिक विधि अध्ययनशाला में गेस्ट फैकल्टी के कुल पांच पदों पर भर्ती होगी। इसमें अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विषय शामिल है। इसी तरह अध्यापक शिक्षण संस्थान में राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, बिजनेस स्टडीज और गणित में एक-एक अतिथि व्याख्याता की भर्ती होगी। मूल विज्ञान केंद्र में भौतिकी, रसायन, गणित और वनस्पति में एक-एक पद के लिए वैकेंसी निकली है। वहीं दूसरी ओर कॉमर्स में 2, फॉरेंसिक साइंस में 2 और मनोविज्ञान में । 

अतिथि व्याख्याता की भती होगी। आवेदन डाक, कूरियर के माध्यम जमा किए जा सकते हैं। अतिथि व्याख्याता भर्ती के लिए संबंधित विषय में नेट, सेट, या पीएचडी होना जरूरी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी रविवि की वेबसाइट पर जारी की गई है।

एक घंटे के व्याख्यान के लिए मिलेंगे 500 रुपए

प्रदेश के कॉलेज व यूनिवर्सिर्टियों में अध्यापन के लिए पिछले साल अतिथि व्याख्याता नीति लागू की गई। इस बार भी इसके अनुसार ही गेस्ट फैकल्टी की भर्तियां होंगी। इसके अनुसार अतिथि व्याख्याता को 40-45 मिनट के एक व्याख्यान के लिए 400 रुपए, एक घंटे के एक व्याख्यान के लिए 500 रुपए मानदेय मिलेगा। इसी तरह अतिवि शिक्षण सहायक को 40-45 मिनट के एक व्याख्यान के लिए 300 रुपए और एक घंटे के लिए 350 रुपए मानदेय निर्धारित है।

 

गेस्ट फैकल्टी भर्ती 

  • विधि अध्ययनशाला: अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र – 5 पद

  • अध्यापक शिक्षण संस्थान: राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, गणित – 1-1 पद

  • मूल विज्ञान केंद्र: भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति – 1-1 पद

  • अन्य: कॉमर्स – 2 पद, फॉरेंसिक साइंस – 2 पद, मनोविज्ञान – 1 पद

FAQ

इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख क्या है
14 अगस्त 2025, शाम 5:30 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन किस माध्यम से जमा किया जाएगा?
आवेदन केवल डाक या कूरियर के जरिए भेजे जा सकते हैं।
योग्यता के लिए कौन-कौन सी परीक्षा जरूरी है?
NET, SET या संबंधित विषय में PhD होना अनिवार्य है।
मानदेय कितना मिलेगा?
एक घंटे के व्याख्यान पर ₹500 और 40–45 मिनट पर ₹400 मानदेय दिया जाएगा।

CG News | cg news update | cg news today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧


Pt. Ravishankar Shukla University | पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय | PRSU में निकली अतिथि व्यख्याता की वैकेंसी | CG job news | CG Jobs | छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज़ | Chhattisgarh Jobs | Latest Chhattisgarh Jobs | Latest Chhattisgarh Jobs 

 

CG News पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय CG Jobs Chhattisgarh Jobs cg news update cg news today छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज़ CG job news Pt. Ravishankar Shukla University PRSU में निकली अतिथि व्यख्याता की वैकेंसी