Vande Bharat Train in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। इस बीच आचार संहिता लगने से इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हो पाई, लेकिन आचार संहिता हटने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में तेजी लाई जा रही है।
टाइम टेबल भी तैयार
अब तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्ग से वंदे भारत ट्रेन सुबह छह बजे चलकर दोपहर ढाई बजे विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। इसके बाद वापसी के लिए ट्रेन सवा तीन बजे विशाखापट्टनम से चलेगी और देर रात 11.50 पर दुर्ग पहुंच जाएगी। दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच की दूर लगभग 575.2 किलोमीटर है। इस दूरी को वंदे भारत महज साढ़े आठ घंटे में तय करेगी।
वंदे भारत से होगी आसानी
गौरतलब है कि विशाखापट्टनम के इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दुर्ग-भिलाई और रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अनेक बच्चे पढ़ते हैं। यहां बंदरगाह होने के कारण कोयला, जिप्सम, कोक, अनाज और अन्य वस्तुओं का आयात-निर्यात भी होता है। इसकी वजह से लोगों को विशाखापट्टनम बार-बार आना-जाना पड़ता है। वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से सभी लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन | Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train | दुर्ग विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन