अब आराम से कर सकेंगे काशी, मथुरा समेत इन र्तीथ स्थलों के दर्शन... जल्द शुरू होगी डायरेक्ट बस सुविधा

CG Travel News : तीर्थ स्थलों की सैर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब छत्तीसगढ़ से कई तीर्थ स्थलों के लिए डायरेक्ट बस सुविधा शुरू होने वाली है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
visit pilgrimage places including Kashi Mathura from chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Travel News : तीर्थ स्थलों की सैर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब छत्तीसगढ़ से कई तीर्थ स्थलों के लिए डायरेक्ट बस सुविधा शुरू होने वाली है। इसमें मध्यप्रदेश के उज्जैन, मैहर, उत्तर प्रदेश के बनारस, मथुरा, अयोध्या, कानपुर और रायपुर से महराष्ट्र, पुणे के लिए बस सुविधा शुरू होने वाली है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने मध्य प्रदेश के 53 नए मार्गों पर बस संचालित करने का MoU किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को उज्जैन, मथुरा, काशी और अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा मिलेगी। 


53 नए मार्गों पर चलेंगी बसें

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई शहरों के बीच जल्द ही 53 नए मार्गों पर बसें  चलेंगी। इस सुविधा से यात्री लंबा सफर तय करने से बचेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा सर्वे कर चिन्हित रूट का रिपोर्ट बनाया जाएगा। इसके बाद सभी रूटों का परमिट जारी किया जाएगा। साथ ही दावे-आपत्तियों की सुनवाई कर उनका निराकरण भी किया जाएगा। दोनों राज्यों के बीच यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह कवायद लंबे समय से चल रही थी।


MP के इस नए रूट पर चलेंगी बसें

रायपुर से मध्यप्रदेश के भोपाल के साथ इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, मंडला सहित अन्य प्रमुख जिलों के लिए बस चलेंगी। इनको दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, कांकेर धमतरी सहित अन्य प्रमुख शहरों से मध्यप्रदेश के लिए संचालन किया जाएगा।

UP और महाराष्ट्र से भी जल्द होगी करार

छत्तीसगढ़ से बनारस, मथुरा, अयोध्या, कानपुर और रायपुर से महराष्ट्र, पुणे के लिए परिवहन अधिकारियों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। इससे तीनों ही राज्यों के यात्रियों के साथ ही राज्य सरकार को राजस्व मिलेगा।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh News News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news hindi cg news today