/sootr/media/media_files/2025/08/11/voter-list-dispute-baghel-said-bjp-government-formed-vote-theft-2025-08-11-09-55-38.jpg)
बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर मचा राजनीतिक घमासान अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है और इसी आधार पर भाजपा ने सत्ता हासिल की। उन्होंने दावा किया कि इस पूरे मामले में निर्वाचन आयोग की सीधी जिम्मेदारी है।
राष्ट्रीय स्तर पर मचा हलचल
बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बघेल ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर पुख्ता सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी। बघेल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में भी वही पैटर्न अपनाया गया, जिससे मतदाता सूची में गड़बड़ी कर चुनावी नतीजों को प्रभावित किया गया।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया कड़ा पलटवार
इन आरोपों पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की सोच पर तरस आता है। सत्ता में रहते हुए ये कभी सवाल नहीं उठाते, लेकिन जैसे ही विपक्ष में जाते हैं, EVM से लेकर वोटर लिस्ट तक हर प्रक्रिया पर शक करने लगते हैं। साव ने स्पष्ट किया कि वोटर लिस्ट तैयार करने की पूरी कानूनी प्रक्रिया होती है और चुनाव संपन्न होने के बाद इस पर सवाल उठाना केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है।
वोटर लिस्ट विवाद पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामनेबिहार का वोटर लिस्ट विवाद छत्तीसगढ़ तक पहुंचा भूपेश बघेल ने BJP पर बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया राहुल गांधी के सबूतों से राष्ट्रीय स्तर पर हलचल अरुण साव ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया बैलेट पेपर में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा |
उपमुख्यमंत्री ने कहा - हार चुकी है कांग्रेस
उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पुराने आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होने पर भी कांग्रेस हार चुकी है। उनका कहना था कि हार की जिम्मेदारी लेने के बजाय कांग्रेस नए-नए मुद्दे उठाकर जनता को गुमराह करने में लगी है, लेकिन अब देश की जनता पूरी तरह जागरूक है और ऐसे बहकावे में नहीं आएगी।
FAQ
वोटर लिस्ट विवाद | बिहार वोटर लिस्ट संशोधन विवाद | cg political news
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧