व्यापमं ने निकाली जूनियर और डिप्टी मैनेजर की भर्ती... 7 सितंबर को होगी परीक्षा

Chhattisgarh Vyapam Exam : जूनियर मैनेजर (कनिष्ठ प्रबंधक) व डिप्टी मैनेजर (उप प्रबंधक) भहीं के लिए 7 सितंबर को व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Vyapam announced recruitment Junior Deputy Manager
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जूनियर मैनेजर (कनिष्ठ प्रबंधक) व डिप्टी मैनेजर (उप प्रबंधक) भहीं के लिए 7 सितंबर को व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। पहले यह परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 को होने वाली थी। इसे विभिन्न कारणों से स्थगित किया गया था। अपेवार बैंक एवं 6 जिल्ला सहकारी केंद्रीय बैंकों में कुल 23 पदों पर भर्ती होगी।

इधर, यह वैकेंसी दो साल पहले निकली थी। इसमें कनिष्ठ प्रबंधक (कंस्ट्रक्कान, मेंटेनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक (आईटी, प्रधामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेष), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर), सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) के पद हैं। रायपुर दुर्ग, बिलासपुर आदि जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 11 से 1:15 बजे तक एग्जाम होगा। अम्वधी प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

फार्मासिस्ट भर्ती: आवेदन में त्रुटि सुधार आज से

फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर को समाप्त हो गई है। 2 से 4 सितंबर तक त्रुटि सुधार किए जा सकते हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की 25 पदों पर भर्ती होगी। यह दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और सूरजपुर के लिए है। यह परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी।

CG Vyapam Exam 2025 | CG VYAPAM | CG Vyapam Job Recruitment | cg vyapam news | cg vyapam news today

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

CG VYAPAM CG Vyapam Job Recruitment cg vyapam news today CG Vyapam Exam 2025 cg vyapam news
Advertisment