व्यापम ने पूछा- छत्तीसगढ़ में कर्क रेखा कहां से गुजरती है...
गंगा नहाना मुहावरे का क्या मतलब है? विकल्प था-अत्यधिक प्रशंसा करना, अत्यंत प्रसन्न होगा, बड़ा काम पूरा कर लेना या सफाई पसंद होना। कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से जिले से - होकर गुजरती है?
गंगा नहाना मुहावरे का क्या मतलब है? विकल्प था-अत्यधिक प्रशंसा करना, अत्यंत प्रसन्न होगा, बड़ा काम पूरा कर लेना या सफाई पसंद होना। कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से जिले से - होकर गुजरती है? यह सवाल सांख्यिकी अधिकारी - भर्ती परीक्षा में पूछे गए। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की उपस्थिति 16 प्रतिशत रही।
कृषि विभाग में 17 पदों पर सहायक सांख्यिकी - अधिकारी की भर्ती होगी। इसके लिए करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए व्यापमं की ओर से रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। करीब छह हजार शामिल हुए। रायपुर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी थे। इनमें से करीब 1600 एग्जाम देने पहुंचे। कई सेंटर ऐसे थे जहां पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 3 सौ से अधिक थी, वहां 50-60 ही पहुंचे।
इससे पहले, इस साल व्यापमं की ओर से दो अन्य परीक्षाएं जैसे प्रयोगशाला सहायक और मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा हुई थी। इसमें भी उपस्थिति कम थी। गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 100 अंकों की थी। इसमें सौ प्रश्न पूछे गए। इसमें यह सवाल पूछे गए छत्तीसगढ़ की भाटा मिट्टी किसे कहते हैं, विकल्प था पॉडजाल मिट्टी, दोमट मिट्टी, लेटेराइट या डोरसा मिट्टी।
गुडनेस ऑफ फिट जानने के लिए किस परीक्षण का उपयोग किया जाता है? छत्तीसगढ़ के किस वंश के शासकों ने त्रिकलिंगाधिपति की उपाधि धारण की थी? सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जल्द जारी होने की संभावना है।
"गंगा नहाना" मुहावरे का अर्थ होता है – बड़ा काम पूरा कर लेना।
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के किन जिलों से होकर गुजरती है?
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कवर्धा, बिलासपुर, मुंगेली और जांजगीर-चांपा जिलों से होकर गुजरती है।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कितनी रही और परीक्षा कितने अंकों की थी?
परीक्षा में कुल 37,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल लगभग 6,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, यानी केवल 16% उपस्थिति रही। परीक्षा 100 अंकों की थी और इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे।