व्यापम ने पूछा- छत्तीसगढ़ में कर्क रेखा कहां से गुजरती है...

गंगा नहाना मुहावरे का क्या मतलब है? विकल्प था-अत्यधिक प्रशंसा करना, अत्यंत प्रसन्न होगा, बड़ा काम पूरा कर लेना या सफाई पसंद होना। कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से जिले से - होकर गुजरती है?

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Vyapam asked where does Tropic Cancer pass through Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गंगा नहाना मुहावरे का क्या मतलब है? विकल्प था-अत्यधिक प्रशंसा करना, अत्यंत प्रसन्न होगा, बड़ा काम पूरा कर लेना या सफाई पसंद होना। कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से जिले से - होकर गुजरती है? यह सवाल सांख्यिकी अधिकारी - भर्ती परीक्षा में पूछे गए। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की उपस्थिति 16 प्रतिशत रही। 

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : अगले 72 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार... अलर्ट जारी

17 पदों के लिए 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी

कृषि विभाग में 17 पदों पर सहायक सांख्यिकी - अधिकारी की भर्ती होगी। इसके लिए करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए व्यापमं की ओर से रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। करीब छह हजार शामिल हुए। रायपुर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी थे। इनमें से करीब 1600 एग्जाम देने पहुंचे। कई सेंटर ऐसे थे जहां पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 3 सौ से अधिक थी, वहां 50-60 ही पहुंचे।

ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर आज रहेंगे बंद, जानिए वजह

100 अंकों की थी परीक्षा

इससे पहले, इस साल व्यापमं की ओर से दो अन्य परीक्षाएं जैसे प्रयोगशाला सहायक और मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा हुई थी। इसमें भी उपस्थिति कम थी।  गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 100 अंकों की थी। इसमें सौ प्रश्न पूछे गए। इसमें यह सवाल पूछे गए छत्तीसगढ़ की भाटा मिट्टी किसे कहते हैं, विकल्प था पॉडजाल मिट्टी, दोमट मिट्टी, लेटेराइट या डोरसा मिट्टी।

गुडनेस ऑफ फिट जानने के लिए किस परीक्षण का उपयोग किया जाता है? छत्तीसगढ़ के किस वंश के शासकों ने त्रिकलिंगाधिपति की उपाधि धारण की थी? सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जल्द जारी होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़िए....PSPCL Recruitment 2025 : पावर कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती, 10 वीं पास करें अप्लाई

FAQ

"गंगा नहाना" मुहावरे का क्या अर्थ है?
"गंगा नहाना" मुहावरे का अर्थ होता है – बड़ा काम पूरा कर लेना।
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के किन जिलों से होकर गुजरती है?
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के कवर्धा, बिलासपुर, मुंगेली और जांजगीर-चांपा जिलों से होकर गुजरती है।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कितनी रही और परीक्षा कितने अंकों की थी?
परीक्षा में कुल 37,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल लगभग 6,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, यानी केवल 16% उपस्थिति रही। परीक्षा 100 अंकों की थी और इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे।

 

 

 

ये खबर भी पढ़िए....सरकारी कर्मचारियों की तरह संविदा कर्मियों को भी मिलेगी छुट्टी

 

CG News | cg vyapam | cg vyapam news today | छत्तीसगढ़ व्यापम | छत्तीसगढ़ व्यापमं | छग व्यापम न्यूज

CG News cg vyapam cg vyapam news today व्यापम छत्तीसगढ़ व्यापम छत्तीसगढ़ व्यापमं छग व्यापम न्यूज