CG Vyapam Exam : व्यापमं को अभ्यर्थियों की फिक्र... बदला परीक्षा का समय

व्यापमं द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। पिछली परीक्षाओं में लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिल पाने की घटनाओं के बाद, इस बार समय में बदलाव किया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Vyapam worried about candidates changed exam time
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

व्यापमं की पिछली परीक्षाओं में अभ्यर्थी लेट हुए थे। कई ऐसे भी थे जो गेट बंद होने के एक-दो मिनट की देरी से पहुंचे, लेकिन नियमों के कारण से उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। इसे लेकर व्यापमं ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नई टाइमिंग जारी की है। सुबह 10 बजे की बजाए अब 11 बजे से परीक्षा होगी। इस बार आधा घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा। यानी अभ्यर्थियों को 10:30 तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना होगा।

व्यापमं ने अभ्यर्थियों के लिए बदला समय

व्यापमं की ओर से 20 जुलाई को जल संसाधन सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से थी। लेकिन गेट बंद होने का समय 15 मिनट पहले यानी 9:45 था। कई सेंटर में यह देखा गया कि गेट बंद होने के कुछ मिनट की देरी से अभ्यर्थी पहुंचे और उन्हें प्रवेश नहीं मिला। इससे पहले की परीक्षाओं में जब दस बजे गेट बंद होता था तब भी ऐसे मामले सामने आते थे। 

परीक्षा का बदला समय- अब परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी, पहले यह 10 बजे होती थी।

10:30 बजे बंद होंगे गेट- परीक्षा केंद्रों पर गेट आधे घंटे पहले यानी 10:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

एडमिट कार्ड जारी- अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

पहचान पत्र अनिवार्य- एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र ले जाना जरूरी होगा।

ड्रेस कोड सख्त- केवल चप्पल और हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े मान्य होंगे, कान में आभूषण वर्जित हैं।

 

इसे लेकर व्यापमं ने परीक्षा का समय 11 बजे कर दिया है। हालांकि, परीक्षार्थी इस पर जरूर ध्यान दें कि आधा घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा। गौरतलब है कि आबकारी आरक्षक के कुल 200 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं से 27 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। इस भर्ती के लिए कुछ महीने पहले आवेदन मंगाए गए थे। 

बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसे लेकर 33 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यह भी व्यापमं की नई गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए फुटवियर के रूप में चप्पल और हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े ही मान्य है। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण को वर्जित किया गया है।

एडमिट कार्ड जारी, मूल पहचान पत्र भी ले जाना होगा

आबकारी आरक्षक परीक्षा के लिए सोमवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 27 जुलाई को यह परीक्षा सुबह 11 से 1:15 बजे तक होगी। इस संबंध में सूचना जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के अलावा फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई एक लेकर जरूर जाएं। इसके बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट पर जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ व्यापमं | व्यापमं परीक्षा कैलेंडर | व्यापमं की परीक्षा का बदला समय | vyapam | Chhattisgarh Vyapam | Chhattisgarh Vyapam Exam | Chhattisgarh Vyapam News | छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh Vyapam Chhattisgarh Vyapam News vyapam Chhattisgarh Vyapam Exam छत्तीसगढ़ व्यापमं व्यापमं परीक्षा कैलेंडर छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती व्यापमं की परीक्षा का बदला समय