/sootr/media/media_files/2025/07/13/weather-update-clouds-rain-heavily-imd-alert-issued-14-districts-2025-07-13-07-17-12.jpg)
छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां एक्टिव है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में पांच दिनों तक भारी बारिश के बाद थोड़ी कमी आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 4 दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर और सरगुजा संभागों में एक-दो स्थानों पर अगले 4 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश होने की संभावना है। आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग और रायपुर संभाग के जिले होने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
इस सिस्टम से हो रही बारिश
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है और यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, देवमाली, हमीरपुर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद दक्षिणपूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरी द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तक दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश होते हुए 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इन सबके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧