Weather Update : वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

CG Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 5 और 6 सितंबर को जमकर बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
weather update Clouds will rain heavily with thunderstorms
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर नया अपडेट आया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 5 और 6 सितंबर को जमकर बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का यह प्रभाव बस्तर संभाग के जिलों में दिखाई देगा। बीजापुर,सुकमा और दंतेवाड़ा समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है।

प्रदेश में इतनी औसत हुई बारिश

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 928.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 3 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1950.0 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 500.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 509.4 सूरजपुर जिले में 921.5 मिमी, बलरामपुर में 1332.7 मिमी, जशपुर में 796.6 मिमी, कोरिया में 936.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 936.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 747.7 मिमी, बलौदाबाजार में 951.3 मिमी, गरियाबंद में 896.6 मिमी, महासमुंद में 727.5 मिमी, धमतरी में 802.0 मिमी, बिलासपुर में 847.2 मिमी, मुंगेली में 957.0 मिमी, रायगढ़ में 893.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 540.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1002.7 मिमी, सक्ती 858.2 मिमी, कोरबा में 1228.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 983.9 मिमी, दुर्ग में 547.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। 

कबीरधाम जिले में 746.9 मिमी, राजनांदगांव में 890.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 993.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 653.6 मिमी, बालोद में 926.4 मिमी, बस्तर में 988.8 मिमी, कोण्डागांव में 881.4 मिमी, कांकेर में 1084.6 मिमी, नारायणपुर में 1056.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 1222.4 मिमी और सुकमा जिले में 1317.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

मौसम विभाग की भविष्यवाणी मौसम विभाग Chhattisgarh weather update मौसम विभाग अपडेट Weather update Heavy rain alert heavy rain alert in CG Heavy rain alert in Bastar मौसम विभाग का अलर्ट heavy rain alert in 4 districts heavy rain heavy rain alert in 3 districts छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग की चेतावनी heavy rainfall Heavy rain alert in Chhattisgarh Heavy rain Forecast imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update