/sootr/media/media_files/2025/07/14/weather-update-heavy-rain-alert-7-districts-chhattisgarh-yellow-alert-issued-2025-07-14-07-04-47.jpg)
छत्तीसगढ़ में मौसम में मॉनसून के तेवर में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जिस कारण से मानसूनी गतिविधियों में कमी आई थी।
इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिले में भारी बारिश की संभवान है। मौसम विभाग के अनुसार, बाकी जिलों में सामान्य रहने के हालात हैं। कुछ स्थानों पर व्रजपात और मेघ गर्जन का भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है।
कैसा है राजधानी का मौसम
रविवार को राजधानी रायपुर में पूरा दिन बादल छाए रहे। कई स्थानों पर रुक-रुक हल्की तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है। न्यूनतन तापमान 26 डिग्री सेल्सियम के आसपास रहने की संभावना है।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा में भारी बारिश की संभावना। राजधानी रायपुर में हल्की बारिश और ठंडक- रायपुर में बादल छाए रहे, कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हुई, तापमान गिरकर 26°C तक पहुंचा। उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश बनी रहेगी- अगले पांच दिन उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश जारी रहने की संभावना, बाकी हिस्सों में राहत मिल सकती है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा, बेमेतरा में सबसे कम बारिश- अब तक प्रदेश में औसतन 364.1 मिमी बारिश हुई, बलरामपुर सबसे आगे और बेमेतरा सबसे पीछे रहा। |
इन इलाकों में पांच दिनों रहेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिन छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी गतिविधियों से राहत मिलेगी। हालांकि राज्य के उत्तरी इलाके में इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरी हिस्से को छोड़ बाकी हिस्सों में अगले 5 दिन तक मानसून की रफ्तार धीमी रहेगी।
बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश
छत्तीसगढ़ में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले में हुई है। पूरे प्रदेश में 1 जून से अभी तक 364.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अभी तक बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बेमेतरा जिले में सबसे कम 176.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧