Weather Update : फिर मानसून ने ली करवट... भारी बारिश का अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर जारी है। माना जा रहा है कि अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update heavy rain alert issued
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर जारी है। माना जा रहा है कि अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा। कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा, जिसके चलते उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और जशपुर में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मानसून की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 15, 16, 17 जुलाई को सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, और जशपुर में मूसालाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 24 घंटे में सरगुजा संभाग के एक दो स्थान पर भारी बारिश देखी गई है।

यहां बना हुआ है सिस्टम

दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल पर बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की और आगे बढ़ रहा है। वहीं इससे जुड़ा हवा का चक्रवाती बहाव समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला है और दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है, जो अगले 24घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और गांगेय पश्चिम बंगाल पर एक डिप्रेशन में बदलेगा।

 

 

छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय होगा मानसून- अगले 3 दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट- सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और जशपुर जिलों में 15, 16, 17 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है।

बांग्लादेश में बना दबाव का क्षेत्र- दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल पर बना कम दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

मानसून ट्रफ की स्थिति- मानसून की रेखा बीकानेर से होते हुए मध्य प्रदेश, सिद्धि, रांची और पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा तक फैली हुई है।

सरगुजा में पहले से हो रही भारी बारिश- पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में पहले ही भारी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

मॉनसून ट्रफ यानी मानसून की  रेखा अभी बीकानेर, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बने एक निम्न दबाव क्षेत्र से होकर गुजर रही है। ये रेखा सिद्धि, रांची, और दक्षिण-पूर्वी गांगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बने एक और स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से भी होकर गुजर रही है।

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh weather update Weather update भारी बारिश कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी Weather Updates Weather Update Today कई जिलों में भारी बारिश imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट