/sootr/media/media_files/2025/08/16/weather-update-heavy-rain-alert-issued-2025-08-16-06-50-29.jpg)
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के असर से छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि कई जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर भी आसमान बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
भारी बारिश के साथ तेज हवाओं की चेतावनी
नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और दुर्ग जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
कई जिलों में भी मौसम रहेगा खराब
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में येलो अलर्ट जारी है। यहां भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
बीते 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम वर्षा हुई। बस्तर और रायपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.1°C रायपुर में और न्यूनतम तापमान 20.8°C दुर्ग में दर्ज किया गया।
मुख्य वर्षा आंकड़े (सेमी में)
|
मौसम तंत्र की स्थिति
बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में बना निम्न दबाव और उससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवात समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक सक्रिय है। मानसून द्रोणिका बीकानेर से होते हुए दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तक फैली है। पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है।
आगामी पूर्वानुमान
रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहेगा. अगले 48 घंटे: अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश व वज्रपात की संभावना।
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧