Weather Update : अगले 48 घंटे भारी... होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज़ होने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मौसम में बड़े बदलाव का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update Heavy rain expected 48 hours alert issued
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में बारिश की रफ्तार बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त से एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। हफ्तेभर से प्रदेशभर में मानसून की एक्टिविटी कम रहने के कारण बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जिसकी वजह से उमस और गर्मी बढ़ी है। बारिश होने से फिर से तापमान में गिरावट होगी।

गरज-चमक के होगी बारिश

आज (सोमवार) सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेश में 1 जून से 10 अगस्त तक 673 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि 697.7 मिमी हो जानी चाहिए थी। यानी अब तक औसत से 4% कम पानी बरसा है।


तापमान बढ़ने से बढ़ी गर्मी-उमस

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां कम होने से दिन का तापमान सभी जगहों पर बढ़ गया है। रात का टेम्प्रेचर 21 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ।

वहीं तापमान की बात करें तो रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 34.6°C दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया। वही कोंटा में 60 मिलीमीटर छोटेडोंगर में 50 मिली मीटर, सुकमा और सोनहत में 40 मिली मीटर बारिश हुई।

बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से होगी बरसात

छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां बंगाल की खाड़ी और आसपास बनने वाले मजबूत सिस्टम पर निर्भर करती है। 13 अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। जिसके वजह से एक बार फिर से बारिश होगी।

FAQ

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश कब से शुरू हो सकती है?
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त से कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
अब तक मानसून में कितनी बारिश हुई है?
1 जून से 10 अगस्त तक 673 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 4% कम है।
सबसे ज्यादा बारिश किन जगहों पर दर्ज हुई?
कोंटा में 60 मिमी और छोटेडोंगर में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बंगाल की खाड़ी का सिस्टम कब सक्रिय होगा?
13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा।

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | मौसम विभाग न्यूज

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मौसम विभाग Chhattisgarh weather update Weather update मौसम विभाग न्यूज छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Weather Updates Weather Update Today imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update