छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आज यानि रविवार से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जशपुर व सूरजपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बलरामपुर जिले में 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट है। यहां बहुत भारी से भारी बारिश हो सकती है।
वहीं अगले 48 घंटे के लिए सरगुजा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, जशपुर, कोरबा और रायगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश की संभावना कम है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल गहरा अवदाब अगले 48 घंटों के दौरान एक दबाव के रूप में झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिर सकती है। फिर 16 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में गिरावट होगी।
प्रदेश में इतनी औसत हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में 1 जून से 14 सितंबर तक 1128 मिलीमीटर बारिश हो गई है, जो औसत से 7% अधिक है। प्रदेश के आठ जिले में सामान्य से अधिक बारिश और एक जिले में अति भारी बारिश रिकार्ड की गई है। 5 जिलों में औसत से बेहद कम बारिश हुई है बाकी से जिलों में सामान्य बारिश रिकार्ड की गई है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें