Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में सितंबर माह शुरू होने से पहले ही मानसून ने अपने तेवर में आ गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हाे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होगी। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में यलो अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि, बारिश को लेकर प्रदेश में जोरदार सिस्टम बना हुआ है। जिससे पहले सप्ताह में ही मध्य और दक्षिण हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। आज गरियाबंद और धमतरी सहित 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। 2 में ऑरेंज और 9 में यलो अलर्ट जारी किया गया है। सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला मानपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में बारिश हो सकती है।
प्रदेश में इतनी औसत हुई बारिश
1 जून से 30 अगस्त तक प्रदेश में 957.9 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 4% अधिक है। 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, इनमें 2 जिले बीजापुर और बलरामपुर शामिल है। 5 जिलों में औसत से कम और बाकी में सामान्य बारिश हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 916.4 मिमी, बलरामपुर में 1326.5 मिमी, जशपुर में 794.0 मिमी, कोरिया में 930.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 929.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 745.1 मिमी, बलौदाबाजार में 945.7 मिमी, गरियाबंद में 875.5 मिमी, महासमुंद में 723.1 मिमी, धमतरी में 785.6 मिमी, बिलासपुर में 844.8 मिमी, मुंगेली में 940.9 मिमी, रायगढ़ में 892.2 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 535.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 997.0 मिमी, सक्ती 856.8 मिमी, कोरबा में 1223.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 932.2 मिमी, दुर्ग में 544.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 711.0 मिमी, राजनांदगांव में 872.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 981.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 645.2 मिमी, बालोद में 910.7 मिमी, बेमेतरा में 499.3 मिमी, बस्तर में 949.9 मिमी, कोण्डागांव में 860.9 मिमी, कांकेर में 1067.6 मिमी, नारायणपुर में 1002.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1137.9 मिमी और सुकमा जिले में 1225.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें