Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून मेहरबान है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। कई जिलों में लगातार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है। कहीं हल्की-फुल्की तो कहीं जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है।
अगले 48 घंटे तक होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे तक जमकर बारिश होगी। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई जा रही है। मौमस का हाल देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्की-फुल्की बारिश का आसार है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 48 के लिए बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, बस्तर को छोड़कर प्रदेश के अन्य राज्यों में वर्षा की गतिविधियां कमजोर रहेंगी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे।
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहेगा। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान सुकमा का 34.3 डिग्री रहा। वहीं सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड का 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें