मौसम विभाग ने चौकाया...5 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवाएं चलेंगी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ओले भी गिर सकते हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
weather update heavy rain for 5 days the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवाएं चलेंगी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ओले भी गिर सकते हैं। अगले 24 घंटों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होगा। आज से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में अगले 4 दिन अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...मॉकड्रिल में अब होगा ब्लैकआउट, सायरन बजते ही बंद हो जाएगा पूरा शहर

यहां बना हुआ है सिस्टम

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार को सबसे गर्म रायपुर रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.6°C रिकॉर्ड किया गया। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में आए बदलाव से पिछले 10-12 दिनों से प्रदेश का तापमान सामान्य से करीब 6-7 डिग्री तक कम है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर डिस्टरबेंस (पक्षिमी विक्षोभ) और ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और सिक्किम होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए...ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रही इशिका ने किया टॉप, 2 साल से जंग लड़ रही

क्या होता है वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ)?

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) कैस्पियन या भूमध्य सागर से बनने वाले तूफान होते हैं। ये भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश और ठंड लाने का काम करते हैं। असल में ये हवाएं बर्फीली होती हैं, जो अपने साथ नमी लेकर आती हैं।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भूमध्यसागर से निकलती हैं। इसके बाद ये ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए सीधा भारत पहुंचती हैं। यहां पहुंचते ही यह मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाने लगती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक... चारों ओर आतिशबाजी

FAQ

अगले 5 दिनों तक बस्तर संभाग में कैसा मौसम रहने की संभावना है?
बस्तर संभाग में तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और ओले गिरने की संभावना है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्या होता है और इसका प्रभाव क्या होता है?
वेस्टर्न डिस्टरबेंस भूमध्यसागर से आने वाली बर्फीली और नमी युक्त हवाएं होती हैं, जो भारत में बारिश और ठंड लाने का काम करती हैं।
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान में क्या बदलाव होने की संभावना है?
इन संभागों में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

 

 

 

 

ये खबर भी पढ़िए...हायर सेकण्डरी औऱ हाईस्कूल परीक्षा में कौन कौन आया मेरिट में, देखिए...

CG Weather Update | CG Today Weather Update | Weather update | Chhattisgarh weather update today | Chhattisgarh weather update | latest weather update | imd weather update | Weather Updates | weather update today live | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | मौसम विभाग न्यूज

मौसम विभाग Chhattisgarh weather update Weather update मौसम विभाग न्यूज छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Weather Updates imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update weather update today live latest weather update