छत्तीसगढ़ में 28-29 अगस्त को अच्छी बारिश होने के आसार है। इसे लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। दो दिन सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। वहीं वज्रपात होने की भी आशंका जताई जा रही है।
अब तक इतनी हुई बारिश
प्रदेश में 1 जून से 25 अगस्त तक 925.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 6% अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 875 मिलीमीटर बारिश होनी थी। 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। पांच जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम बारिश हुई है, बाकी जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड हुई है। बिलासपुर में दिन का तापमान 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था।
पेन्ड्रा में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 4 डिग्री कम रहा। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रहा, जगदलपुर में 29.2 डिग्री और दुर्ग में 30.2 डिग्री टेम्परेचर रहा।
सबसे अधिक बारिश यहां...
मौसम विभाग के मुताबिक सबसे अधिक बारिश बस्तर इलाके में हुई है। बस्तर के बीजापुर व सुकमा में इस साल जोरदार बारिश हुई। वहीं कई जगह बाढ़ के हालात बन गए। इस कारण प्रदेश का कई राज्यों से सड़क संपर्क टूट गया। वहीं कई गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट गया।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें