/sootr/media/media_files/2025/08/18/weather-update-heavy-rain-red-alert-issued-2025-08-18-09-19-25.jpg)
बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा में रेड अलर्ट वहीं कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में ऑरेंज अलर्ट है।
प्रदेश के बाकी सभी जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने को लेकर अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन यही स्थिति रहेगी। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में दुर्ग संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। इस दौरान सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। शंकर नगर सहित कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए।
बारिश के नए सिस्टम से गिरेगा पानी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक विदर्भ और उसके आसपास लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर बारिश के नए सिस्टम के असर से बस्तर संभाग के जिलों में अगले 2 दिन भारी बारिश हो सकती है।
रायपुर में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी
रायपुर में आज हल्के बाद छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बादल और बारिश के कारण दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।
शनिवार-रविवार को रायपुर में हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 15 मिमी पानी बरसा। दिन का तापमान भी 33.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा है।
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧