/sootr/media/media_files/2025/07/21/weather-update-heavy-rain-yellow-alert-issued-all-districts-2025-07-21-08-17-58.jpg)
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सभी जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग में अगले 5 दिन बारिश होगी। रायपुर में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। रविवार को कई जिलों में तेज बारिश से प्रदेश के कई नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ हादसे भी सामने आए हैं।
कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में देखने आए 5 पर्यटक बह गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। तीन को बचाया गया है। वहीं भारी बारिश से दल्ली राजहरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए। नाले के तेज बहाव में एक गाय बह गई। दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने वाला रेलवे ट्रैक जलभराव के कारण डूब गया।
बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
रायपुर में शनिवार को बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों युवक छत पर गेम खेलने बैठे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी। घायलों का इलाज जारी है। घटना खम्हारडीह के भावना नगर की है।
पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी- मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रानीदहरा में पर्यटक बहे, एक की मौत- कवर्धा के जलप्रपात में 5 पर्यटक पानी के तेज बहाव में बहे, एक की मौत, एक लापता। रेलवे ट्रैक डूबा, बाढ़ जैसे हालात- दल्ली राजहरा में जलभराव के कारण अंतागढ़ रेलवे ट्रैक डूब गया, नाले में गाय बह गई। बिजली गिरने से युवक की मौत- रायपुर में छत पर बैठे तीन युवकों में से एक की मौत, दो घायल। बारिश का आंकड़ा 437.1 मिमी पहुंचा- प्रदेश में अब तक औसतन 437.1 मिमी बारिश, बलरामपुर सबसे आगे, बेमेतरा में सबसे कम। |
राज्य में अब तक 437.1 मिमी बारिश, सबसे कम बेमेतरा में
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 437.1 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 738.9 मिमी पानी गिरा है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 236.8 मिमी औसत वर्षा हुई है।
वहीं तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक टेंपरेचर 32.8 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और राजनांदगांव में दर्ज किया गया। CG Weather Update
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Upd
ate | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today | weather update today live | weather update news | येलो अलर्ट जारी | छत्तीसगढ़ में बारिश येलो अलर्ट | छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट | बारिश का येलो अलर्ट
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧