Weather Update : अगले 48 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 28 और 29 जुलाई को कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update Heavy rains occur next 48 hours alert issued
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में मौसम बदल रहा है। कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मौसम बिगड़ने वाला है। जिसके चलते 27 और 28 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। 

दो दिनों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव और नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

यहां बना हुआ है सिस्टम

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम लगातार पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने के बाद कई जगहों पर लगातार बारिश देखने को मिल रही है। इस दौरान बारिश से कई जगहों का हाल बेहाल हो गया है. सड़कों पर पानी भर गया है। 

दो दिनों के लिए अलर्ट जारी- येलो और ऑरेंज अलर्ट मुंगेली, कोरबा, कांकेर जैसे जिलों के लिए जारी किया गया है। गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी भी शामिल है।

सिस्टम बना उत्तर छत्तीसगढ़ में- एक दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ में बना है, जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश- मुंगेली, कोरबा, कांकेर – अति भारी बारिश की संभावना, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव, नारायणपुर – मध्यम से भारी बारिश की संभावना

पिछले 24 घंटे का हाल- इन जिलों में पहले से ही भारी वर्षा दर्ज की गई है: जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी,बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव, नारायणपुर। 

प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश- बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

 

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई जोरदार बारिश

पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके अलावा रविवार को मौसम विभाग ने मुंगेली, कोरबा और कांकेर में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | मौसम विभाग न्यूज

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मौसम विभाग Chhattisgarh weather update Weather update मौसम विभाग न्यूज छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग Weather Updates Weather Update Today imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update