/sootr/media/media_files/2025/08/22/weather-update-heavy-rains-orange-yellow-alert-issued-2025-08-22-23-01-46.jpg)
छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर सहित कई जिलों में मध्यम वर्षा, आंधी और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) और मध्यम वर्षा हो सकती है।
येलो अलर्ट में आधा प्रदेश, मध्यम वर्षा की संभावना
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और सरगुजा जिले येलो अलर्ट पर हैं। यहां अगले कई घंटे में मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की आशंका
अगले तीन दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। लोगों से खुले में न रुकने और बिजली से बचाव के उपाय करने की अपील की गई है।
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧