Weather Update : अगले 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 6

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update It will rain heavily next 5 days
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। 6 अगस्त से प्रदेश भर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं आज सुकमा, बस्तर, बीजापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायपुर सहित 17 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है।

बलरामपुर में भारी बारिश

प्रदेश में पिछले 48 घंटों में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में कई जगहों पर मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं बलरामपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। तापमान की बात करें तो सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.2°C रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।

पिछले 7 दिनों में सिर्फ 42 MM बारिश

28 जुलाई तक 603 MM औसत बारिश प्रदेश में हुई थी। 29 जुलाई को यही आंकड़ा 611.5 MM और 30 जुलाई को 623 MM, 31 जुलाई को 627.1MM तक पहुंचा और एक अगस्त को 629.2 MM बारिश ही हुई। 2 अगस्त को बारिश का आंकड़ा सिर्फ 633 MM तक ही पहुंच पाया।

हालांकि 3 अगस्त को बारिश के आंकड़े में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है। लगभग 7MM बारिश प्रदेश में रिकॉर्ड की गई। जो पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से बेहतर है। दरअसल, 28 और 29 जुलाई के बीच 8.5 MM, 29 और 30 जुलाई के बीच 11.5 MM, 30 से 31 जुलाई के बीच 4.1MM, 31 से 01 अगस्त के बीच 2MM बारिश हुई।

वहीं 1 अगस्त से 2 अगस्त के बीच सिर्फ 4MM बारिश हुई। 02 से 03 अगस्त के बीच 7 MM बारिश हुई है। और 03 से 04 अगस्त के बीच लगभग 5MM पानी बरसा है। यानी 28 जुलाई से 04 अगस्त के बीच सिर्फ 42MM औसत बारिश ही दर्ज की गई।

जून से जुलाई के बीच 623.1 MM मिलीमीटर बारिश

प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक कुल 623.1 MM मिमी बारिश हुई। जबकि 558MM के करीब होनी चाहिए थी। यानी एक्चुअल से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। वहीं सिर्फ जुलाई महीने की बात करें तो कुल 453.5 मिमी बारिश हुई है।

क्या कहता है डेटा?

  • बारिश सामान्य से ऊपर, लेकिन गत सप्ताह धीमा पड़ा मानसून

  • जुलाई में बारिश का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा

  • आगामी सप्ताह में फिर बढ़ सकती है गतिविधि

पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है। 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था।

FAQ

किन जिलों में तूफान और बिजली का खतरा है?
सुकमा, बस्तर, बीजापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और रायपुर समेत 17 जिले शामिल हैं।
6 अगस्त से क्या बदलेगा मौसम में?
पूरे प्रदेश में गरज-चमक और तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
रायपुर का तापमान कितना रहा?
रायपुर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
पिछले 7 दिनों में कितनी बारिश हुई?
सिर्फ 42 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today | weather update today live | weather update news | मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी मौसम विभाग weather update news weather update today live Weather Update Today Weather Updates imd weather update Chhattisgarh weather update today Chhattisgarh weather update CG Weather Update CG Today Weather Update Weather update
Advertisment