/sootr/media/media_files/2025/08/06/weather-update-monsoon-activerain-with-thunder-and-lightning-2025-08-06-09-00-07.jpg)
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारों की संभावना जताई है। खासकर बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभागों के लिए बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में भी मौसम अगले कुछ दिनों तक अस्थिर बना रहेगा।
मौसम में फिर आया बदलाव
पिछले कुछ दिनों की तेज धूप और उमस भरे मौसम के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज होने लगी हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे अधिकतम तापमान 35°C बिलासपुर और राजनांदगांव में दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम तापमान 21.6°C पेंड्रारोड में रहा।
बारिश के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा
1 जून से 30 जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ़ में 623.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसतन 558 मिमी के मुकाबले 12% अधिक है। वहीं जुलाई महीने में ही 453.5 मिमी पानी गिरा है, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। गौरतलब है कि बीते 10 वर्षों में केवल दो बार जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400 मिमी से ऊपर गया है—2016 में 463.3 मिमी और 2023 में रिकॉर्ड 566.8 मिमी।
बारिश में रिकॉर्ड बढ़त
|
क्या करें, क्या न करें?
यलो अलर्ट को देखते हुए लोगों को खुले मैदान, पेड़ों के नीचे और ऊंचे टावरों से दूर रहने की सलाह दी गई है। किसान भी मौसम के बदलाव के अनुसार फसलों की देखरेख करें।
Weather update | CG Today Weather Update | Chhattisgarh weather update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट | छत्तीसगढ़ मानसून न्यूज | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧