/sootr/media/media_files/2025/07/19/weather-update-rain-heavily-next-4-days-alert-issued-2025-07-19-07-45-05.jpg)
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई से आगामी पांच दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश की तीव्रता और वितरण में स्पष्ट वृद्धि हो गई है। वहीं 18 जुलाई से उत्तरी छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ स्थानों पर वज्रपात और भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बारिश, अगले 4 दिन रहेंगे प्रभावित
मौसम विभाग ने बताया कि 18 जुलाई से अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में वर्षा की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होगी। इसके चलते बस्तर संभाग के जिलों में अधिक बारिश की संभावना है।
येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आगामी घंटों के दौरान मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले जिलों में सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी और गरियाबंद शामिल हैं, जहां गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों से सावधानी बरतने और मौसम की अद्यतन जानकारी पर निगरानी बनाए रखने की अपील की गई है।
उत्तर छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में गिरावट का पूर्वानुमान
18 जुलाई से सरगुजा एवं उससे लगे उत्तरी जिलों में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। हालांकि एक-दो स्थानों पर अब भी गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
बीते 24 घंटे में सरगुजा संभाग में भारी बारिश, जनकपुर में सर्वाधिक
पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के अधिकांश हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई। जनकपुर में 12 सेमी, भरतपुर में 12 सेमी और पोंडी बचरा में 11 सेमी वर्षा दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई।
Weather update | CG Weather Update | CG Today Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧