Weather Update : एक्टिव हुआ ये सिस्टम... भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Weather Update : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसूनी तंत्र सक्रिय है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update system active Alert issued regarding heavy rain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसूनी तंत्र सक्रिय है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। इसके वजह से लोगों का आवागमन बाधित है। आज शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही उत्तर और मध्य भागों के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं एक दो जगह पर बिजली गिरने की संभावना है।

यहां बना हुआ है बारिश का सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका सूरतगढ़, भिवानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टनगंज, दक्षिण झारखंड और आसपास के निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र दीघा और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण झारखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवर्ती परिसंचरण तक की द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 और 1.5 किमी ऊपर बनी हुई है। मानसूनी तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं। 

भारी बारिश होने की संभावना

मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, 11 जुलाई को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो जगह पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 4 से 5 दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। हालांकि इस बीच प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। आज प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं एक-दो जगह पर भारी बारिश के साथ में गर्जन की संभावना जताई गई है।

राजधानी रायपुर में आज आकाश मेघमय रहने के साथ कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभागों के जिलों में एक-दो जगह पर भारी बारिश हुई है।

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today |  weather update today live 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

weather update today live Weather Update Today Weather Updates imd weather update Chhattisgarh weather update today Chhattisgarh weather update CG Weather Update CG Today Weather Update Weather update