weather update : छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में यलो अलर्ट... जमकर बरसेंगे बादल

रायपुर सहित प्रदेश भर में 27–28 जुलाई से बारिश की सक्रियता ने जनजीवन पर प्रभाव डाला है। राजनांदगांव में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather update Yellow alert 17 districts Chhattisgarh rain heavily
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर में रातभर से बारिश हो रही है। प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में अगले दो से तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद मानसून कमजोर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर सहित राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। इस महीने की बात करें तो अब तक 433.4 MM बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 23 जुलाई से 28 जुलाई तक 133MM बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई माह में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है।

10 साल में दूसरी बार हो रही अधिक बारिश

2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है। रायपुर की बात करें तो प्रदेश में इस महीने अब तक 428.MM पानी बरस चुका है।

बलरामपुर में सकेतवा बांध किनारों पर पड़ीं दरारें

इन सबके बीच बलरामपुर में लगातार बारिश के बाद सकेतवा बांध में दरारें पड़ गई हैं। कई जगहों पर मिट्टी धंस गई है। भारी बारिश होने पर बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। इससे जमुआटांड, खड़ियामार, बुद्धडीह, डूमरखोरका इन चारों गांव के 2000 लोग प्रभावित हो सकते हैं।

25 घरों को खाली करवाया गया

ऐहतियातन बुद्धडीह गांव के 25 से अधिक घरों को खाली कराया गया। ये गांव बांध के सबसे करीब है। SDM आनंद नेताम ने कहा पुलिस और SDRF की टीम ने रविवार रातभर बांध के पानी को निकालने आउटलेट तैयार किया है, लेकिन खतरा टला नहीं है। अभी भी कार्य जारी है, स्थिति पर प्रशासन की टीम नजर बनाए हुए हैं।

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Weather Update Today Weather Updates imd weather update Chhattisgarh weather update today Chhattisgarh weather update CG Weather Update CG Today Weather Update Weather update
Advertisment