/sootr/media/media_files/2025/08/13/without-call-otp-came-woman-mobile-rs-1-62-lakh-deducted-account-2025-08-13-11-00-37.jpg)
साइबर ठग अब बिना फोन कॉल किए मोबाइल से ओटीपी हासिल कर खाते से रुपए ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। सिविल लाइन थाने में मंगलवार को एक ऐस्त्र ही मामला सामने आया है, जिसमें परिजात कॉलोनी नेहरू नगर की पीड़ित महिला के मोबाइल पर पहले ठगों ने ओटीपी भेजा, फिर उनके खाते से दो किस्तों में 1 लाख 62 हजार रुपर ट्रांसफर हो गए।
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर मामले की जां शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें इस मामले में सफलता मिलने को उम्मीद कम ही है। दरअसल थानों में इस तरह 4679 मामले पहले से पेंडिंग हैं। पुलिस पिछले तीन साल में इन मामलों में कोई सफलत नहीं मिली है।
तकनीक की मदद लेकर पुलिस से एक कदम आगे चल रहे साइबर ठग
साइबर ठगपु ठग पुलिस से एक कदम आगे चल रहे हैं। इभर, पुलिस सिर्फ म्कूल खाता धारकों को पकड़ने में व्यस्त है। लंबे समय से पुलिस ने एक भी साइबर ठग तक नहीं पहुंच सकी है। मुछ पुलिस के अधिकमी व जवान दबी जुबान से संसाधनों का रोना रो रहे हैं। गृह मंत्रालय से पेट्रोल-डीजल के खर्च कम करने के आदेश के बाद उन्हें ट्रेन से सफर करना पड़ रहा है. जब तक वे टैक्सी से आरोपियों तक पहुंचते हैं, वे अपना पता ठिकाना बदल चुके होते हैं। पुलिस को बैरंग लौटना पड़ रहा है।
स्मार्ट फोन यूजर्स ज्यादा सतर्क रहेसोशल साइट्स पर प्रलोभन वाले वीडियो, रील आदि के लिंक उच न करें। |
कुछ सेकंड में 98 हजार पार
पारिजात कॉलोनी नेहरू नगर निवासी महिला राजश्री राजेंद्र प्रसाद (35) ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने ओटीपी किसी से शेयर नहीं किया था। इसके बाद भी उनके मोबाइल पर ओटीपी आने के कुछ सेकंड बाद एक्सिस बैंक के सखाते से 96800 रुपए कट गए। उन्होंने सत्कज बैंकको कॉल करके रुपए कटने का कारण पूछ ही रहीं थी कि दोबारा फिर से 64000 स्पर कट गए।
Cyber fraud | cyber fraud chhattisgarh | chhattisgarh cyber fraud news | Chhattisgarh Cyber fraud | Cyber Fraud Case
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧