नवरात्रि पर्व के चलते माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ शासन -प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है| हाल ही में डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी माता मंदिर में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई| जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है| इस घटना पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुःख व्यक्त किया साथ ही एक्शन लेते हुए सुरक्षा बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए |
गृह मंत्री ने जारी किया निर्देश
गृह मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस अतिरिक्त बल के साथ सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर रही है| डोंगरगढ़ के साथ-साथ प्रदेश के सभी माता मंदिरों दंतेवाडा स्थ्ति दंतेश्वरी माता मंदिर, बिलासपुर के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में भी अब पुलिस अलर्ट हो गई है| आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यावस्था की जा रही है|
दम घुटने से हुई थी महिला की मौत
बता दें कि पूरा मामला बीते शनिवार का है| जहाँ एक 35 वर्षीय महिला की भीड़ में दम घुटने से मौत हो गई थी| महिला अपने पूरे परिवार के साथ डोंगरगढ़ स्थ्ति बम्लेश्वरी माता मंदिर दर्शन करने गई थी| भारी भीड़ के चलते उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी और उसकी मौत हो गई|
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भक्त जनों से की अपील
आपको बता दें घटना के बाद कलेक्टर ने सभी आने वाले भक्तों से अपील किया और कहा की भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है| श्रद्धालु आराम से माता का दर्शन करें जल्दबाजी न करें, कलेक्टर ने आगे कहा-
"बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को पहले दर्शन करने का मौका दें उनका ध्यान रखते हुए सभी अपनी बारी आने पर दर्शन करें। भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें।"
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये खबर भी पढ़िए...
गृहमंत्री के इलाके में लव जिहाद, हिन्दू बनकर लड़कियों को जाल में फंसाया...