महिला इंजीनियर से बदसलूकी... भद्दी गालियां दी, मुंह पर नोटों की गड्डी फेंकी

Janjgir Champa Crime News : जांजगीर चांपा जिले के पिसौद गांव में बिजली बिल वसूली के दौरान महिला इंजीनियर के साथ बदसलूकी और धमकी का मामला सामने आया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Woman engineer mistreated abused notes bundle thrown face the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जांजगीर चांपा जिले के पिसौद गांव में बिजली बिल वसूली के दौरान महिला इंजीनियर के साथ बदसलूकी और धमकी का मामला सामने आया है। विद्युत वितरण कंपनी मड़वा की कनिष्ठ यंत्री (Junior Engineer) ज्योति कंवर जब टीम के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गांव पहुंचीं, तो एक उपभोक्ता ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

घटना उस वक्त हुई जब टीम गांव के निवासी मनोज साहू, जिन पर करीब एक लाख रुपए बिजली बिल बकाया है, के घर पहुंची। इंजीनियर द्वारा पेमेंट की बात कहने पर उपभोक्ता ने न केवल बिल भरने से इनकार किया, बल्कि महिला अधिकारी को गालियां देते हुए गंभीर धमकी भी दी।

ये खबर भी पढ़िए....वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम

महिला इंजीनियर को दी गालियां

"किसी ने मुझे छुआ तो यहीं काट दूंगा" — यही शब्द कहकर उपभोक्ता ने महिला इंजीनियर को डराने की कोशिश की। इतना ही नहीं, गुस्से में आकर उसने नोटों की गड्डी महिला इंजीनियर के मुंह पर फेंक दी। जब ज्योति कंवर ने सीनियर अधिकारियों को कॉल करके मामले की जानकारी देनी चाही, तो उपभोक्ता ने उनके साथ धक्कामुक्की करते हुए मोबाइल भी छीन लिया।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी


बिजली विभाग की कार्रवाई की तैयारी

घटना के बाद बिजली विभाग में आक्रोश है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महिला अधिकारी के साथ हुई इस बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुटा है और स्थानीय प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराया गया है।

ये खबर भी पढ़िए....

बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा

कॉन्स्टेबल की चलती बाइक में लगी आग... बुरी तरह झुलसे

 

crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | cg news today | cg news update

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news cg news update crime news today cg news today