नए वोटर्स का नाम जोड़ने का काम शुरू... जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगर निगम और पंचायत चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने प्रदेश के नए वोटरों का नाम जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रदेश के राज्य निर्वाचन कार्यालय को निर्देश जारी किया गया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Work to add names new voters started
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगर निगम और पंचायत चुनाव होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपना काम शुरू कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक सभी बूथ लेवल अधिकारियों को काम सौंपा गया है। 20 अगस्त से 18 अक्टूबर, 2024 तक डोर टू डोर सर्वे (घर-घर सत्यापन) की कार्रवाई होगी। ऐसे वोटर जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके लिए फार्म-8/ फार्म-7 के अपडेशन की कार्रवाई होगी।

 

आयोग 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। सभी नागरिक 28 नवम्बर, 2024 (गुरुवार) तक दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 9 नवम्बर 2024 (शनिवार), 10 नवम्बर 2024 (रविवार) और 16 नवम्बर 2024 (शनिवार), 17 नवम्बर 2024 (रविवार) को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का प्रकाशन कार्यालय के वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in पर होगा ।

ये हुई सबसे जरूरी...

वे युवा जो 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वो फॉर्म-6 में आवेदन करते हुए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। किसी भी प्रकार के ट्रांसफर या पता बदलने पर प्रारूप 8 में आवेदन होगा । 1 अप्रैल,1 जुलाई और 1 अक्टूबर, 2025 की स्थिति में भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा प्रारूप 6 में अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए एडवांस में आवेदन कर पाएंगे।

नए वोटरों के जुड़ेंगे नाम

नया वोटर आईडी बनवाने, एड्रेस, नाम, अपडेट करवाने का काम निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दिया है। 6 जनवरी 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में नाम पंजीयन, विलोपन (नाम हटाना), स्थानातंरण (शहर, पता बदलने) के लिए प्रदेश के राज्य निर्वाचन कार्यालय को निर्देशित किया है।

जानिए कैसे जुड़ेगा नाम

मतदाताओं के लिए ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। यह ऐप्लीकेशन एन्ड्रायड और iOS दोनों प्लेटफार्म्स पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपना नाम जोडने, संशोधन के लिए वेबसाइट ttps://voters-eci.gov.in के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वोटर लिस्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए राज्य स्तर पर स्थापित कॉल सेन्टर 180023311950 से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

 नगर निगम और पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू

चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग नगर निगम और पंचायत चुनाव 2024-25 छत्तीसगढ़ नगर निगम और पंचायत चुनाव 2024-25 Chhattisgarh Municipal Corporation and Panchayat Elections 2024-25 Municipal Corporation and Panchayat Elections 2024-25