RAIPUR. छत्तीसगढ़ी त्योहारों के उत्सव के साथ ही अब खेलों का भी आयोजन शुरू होगा। दरअसल छत्तीसगढ़ में हर साल मनाए जाने वाले छत्तीसगढ़ी त्योहार हरेली से मनाया जाएगा। इसी दिन इस साल छत्तीसगढ़ी ओलंपिक शुरू होगा। दो महीने तक चलने वाली यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित की जाएगी। चुनावी साल में होने वाली यह प्रतियोगिता चुनाव आचार संहिता लगने से पहले संपन्न हो जाएगी। ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 17 जुलाई को और समापन 27 सितंबर 2023 को होगा। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद और कुश्ती को भी जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन और विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर 2023 को होगा।
छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में खेलों का आयोजन
जानकारी के अनुसार 2023-24 के छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में एकल श्रेणी में 16 तरीके के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस बार होने वाले ओलंपिक खेलों में कुश्ती और रस्सी कूद को शामिल किया गया है। गांव से लेकर शहरों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से प्रतियोगिता होगा। इसमें तीन आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे। पहला वर्ग 18 साल, दूसरा वर्ग 18 से 40 साल और तीसरा वर्ग 40 से अधिक आयु के प्रतिभागियों का होगा। प्रतियोगिता में महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। बता दें कि खेलों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग और शहरी क्षेत्र में नगरीय प्रशासन और विकास विभाग करेगा। पिछले साल छत्तीसगढ़ी ओलंपिक 6 अक्टूबर को शुरू और समापन 6 जनवरी 2023 को हुआ था।
ये खबर भी पढ़िए...
इन खेलों का होगा आयोजन
इस साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं, एकल श्रेणी में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।