इंदौर में खरगोन की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का निधन, टेस्ट ट्यूब बेबी से बच्चे को दिया था जन्म, उसके बाद बिगड़ी थी तबीयत

author-image
Pooja Kumari
New Update
इंदौर में खरगोन की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का निधन, टेस्ट ट्यूब बेबी से बच्चे को दिया था जन्म, उसके बाद बिगड़ी थी तबीयत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान खरगोन की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 50 वर्षीय पदमा राजौरा का निधन हो गया। मजिस्ट्रेट ने टेस्ट ट्यूब बेबी से नवजात बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। चार दिन तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद गुरुवार को दोपहर में मौत हो गई।

8 जनवरी को लिया था मेडिकल अवकाश

परिजनों ने बताया कि वे तीन साल से खरगोन में पदस्थ थी। उनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 8 जनवरी को उन्‍होंने मेडिकल अवकाश लिया। इसके बाद दो दिन तक निजी अस्पताल में इलाज कराया। यहां से इंदौर रेफर किया। यहां नवजात को जन्म दिया। इसके बाद तबीयत बिगड़ी।

वेंटीलेटर पर भी रही, पीलिया के कारण गई जान

डाक्टरों के मुताबिक उन्हें पीलिया हो गया था। इसके संक्रमण से तबीयत बिगड़ी। चार दिन तक वेंटिलेटर पर रही। गुरुवार को दम तोड़ दिया। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1973 को हुआ था। वह इंदौर की निवासी थी। सिलिकॉन सिटी इंदौर से उनकी अंतिम यात्रा निकली।

Chief Judicial Magistrate Chief Judicial Magistrate passes away Test Tube Baby Chief Judicial Magistrate of Khargone मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निधन टेस्ट ट्यूब बेबी खरगोन की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट