मुख्यमंत्री भगवंत मान ने औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों और लोगों से मांगे सुझाव, वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों और लोगों से मांगे सुझाव, वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी

CHANDIGARH. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों और लोगों से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई हैं। इस पर उद्योगपति और लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ये एक नई पहल की गई है।



वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी पर दे सकते हैं सुझाव




  • वॉट्सऐप नंबर - 8194891948


  • ईमेल - punjabconsultation@gmail.com



  • 'रेवेन्यू और रोजगार बढ़ने की उम्मीद'



    सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में जब कारोबार बढ़ेगा तो रेवेन्यू आएगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उद्योगपतियों और लोगों के सुझावों के अनुसार प्रदेश सरकार इंडस्ट्रियल विकास की नीति तैयार करेगी। आप सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। जिस तरह बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और नहरी पानी के संबंध में लोगों से सुझाव मांगे और फिर उनके अनुसार लागू सुविधा के नतीजे सभी के सामने हैं।



    ये खबर भी पढ़िए..



    हिसार में सुरजेवाला के समर्थकों ने लगाए CM आया के नारे, रणदीप ने कहा- मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखना बुरी बात नहीं



    पंजाब सरकार ने पहले भी सुझाव लेकर किए हैं काम



    सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अब बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक में 35 लाख से ज्यादा लोग दवाइयां लेकर ठीक हुए हैं। उन खेतों में भी नहरी पानी पहुंचा, जहां 35-40 साल से पानी नहीं देखा गया था। उन्होंने लोगों से अपने कीमती सुझाव देने की अपील की है, ताकि प्रदेश के इंडस्ट्रियल क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके। इससे पहले भी पंजाब सरकार लोगों के सुझाव लेकर बेहतर काम कर चुकी है।


    CM Bhagwant Mann वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी उद्योगपति और लोग देंगे सुझाव पंजाब में औद्योगिक विकास WhatsApp number and email ID issued industrialists and people will give suggestions industrial development in Punjab सीएम भगवंत मान