वीडियो कांफ्रेंसिंग में माइक क्वालिटी से नाराज हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सभी कलेक्टरों को आदेश बैठक से पहले करो ड्राय रन

author-image
Pooja Kumari
New Update
वीडियो कांफ्रेंसिंग में माइक क्वालिटी से नाराज हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सभी कलेक्टरों को आदेश बैठक से पहले करो ड्राय रन

संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठकों के आयोजन में माइक व अन्य उपकरणों से काफी नाराज है। मामला यहां तक पहुंच गया है कि सीएम के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों को सीएम की बैठक के पहले ड्राय रन करने तक के आदेश दे दिए हैं।

इसलिए हुए यह आदेश

दरअसल सीएम ने हाल ही में सागर और चित्रकूट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली। लेकिन इस दौरान ऑडियो क्वालिटी की भारी समस्या आई। इससे सीएम नाराज हुए। इन दोनों ही जगह सिस्टम सही नहीं चल रहा था। इसके बाद सीएम ने इसे लेकर आदेश जारी करने के निर्देश विभाग को दिए।

विभागीय आदेश में इन सात बिंदुओं पर दिया जोर

1. मीटिंग के लिए बैठक व्यवस्था, ऑडियो, वीडियो सिस्टम आदि की व्यवस्था के लिए उच्च अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करें।

2. नोडल अधिकारी बैठक के पहले सभी विभागों से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे

3. बैठक के पहले ड्राय रन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहले से ही देखा जाएगा कि सिस्टम सही तरीके से चल रहे हैं या नहीं। कलेक्टर इस ड्राय रन का सुपरीवजन कर सकते हैं

4. बैठक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए आवश्यक संख्या में माइक की व्यवस्था की जाएगी।

5. बैठक में शामिल प्रतिभागियों के नेम प्लेट की भी व्यवस्था होगी

6. बैठक के मिनिट्स व्यवस्थित बनेंगे और अनुमोदन लिया जाएगा।

7. सभी संभागायुक्त अपने स्तर पर निर्देशों के पालन की समीक्षा करेंगे।

Chief Minister Dr. Mohan Yadav मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव MP News एमपी न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Video Conferencing Meeting Madhya Pradesh News Update वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट