/sootr/media/post_banners/f05e352a8605a08b6c9d4d85c25766303362f138b59282c51aa88575b8bfbcc5.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोरों-शोरों से तैयारी में लगे हुए हैं। गहलोत सरकार जनता को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। सरकार अलग-अलग योजनाओं को लाकर जनता का विश्वास इकट्ठा करने में लगी हुई है। गुरुवार को गहलोत सरकार ने सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग, और अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों के 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के लिए चिरंजीवी योजना को फ्री कर दिया है।
8 लाख रुपए से कम आय वालों के लिए चिरंजीवी योजना फ्री
इस योजना के तहत अब 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को चिरंजीवी योजना के लिए कोई प्रीमियम नहीं चुकाना पड़ेगा। आपको ज्ञात होगा कि कांग्रेस ने 2021 में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया था। जिस दौरान लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज किया जाता था। उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2022-23 में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया था। यानी की लोगों को हर साल 850 रुपए का प्रीमियम चुकाना पड़ता था।
425 करोड़ रुपए का प्रावधान
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राजस्थान सरकार ने 425 करोड़ रुपए का प्रावधान बनाया है। इस योजना के साथ 25 मोबाइल फूड टेस्टिंग एम्बुलेंस और 10 चिरंजीवी जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की भी शुरुआत की गई है। इसके साथ ही 551 करोड़ रुपए की लागत से 101 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास किया गया। इसमें दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जैसे क्षेत्रों को शामिल किया है।