CHITTORGARH. भगवान सांवलिया सेठ मंदिर में चतुर्दशी (17 जून) को खोले गए मासिक भंडार से 6 करोड़ 41 लाख 25 हजार की राशि मिली है। बाकी की गिनती गणना 3 चरणों में 19, 20 और 21 जून को की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थलों के भंडार भी खोले गए। वहीं, सांवलिया सेठ मंदिर में एक कर्मचारी का दान के पैसे चुराने का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, कर्मचारी को पकड़ लिया गया।
#चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ मंदिर में दानपेटी खोली गई। अब तक 6 करोड़ 41 लाख 25 हजार रुपए की गिनती हो चुकी है। गिनती आज भी जारी रहेगी। वहीं, एक कर्मचारी के दान के पैसे चुराने का भी मामला सामने आया है।#RajasthanTheSootr #TheSootrRajasthan #RajasthanTheSootrDigital #TheSootr… pic.twitter.com/9ZA6Q97pM8
— TheSootr (@TheSootr) June 18, 2023
पैसे चुराने का ऐसे पता चला
सांवलियाजी प्राकट्य मंदिर का शनिवार (17 जून) सुबह भंडार खोला जा रहा था। कर्मचारी भंडार से तसले में पैसे भरकर छंटनी के लिए ला रहे थे। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के कर्मचारी कन्हैयालाल जाट ने नोटों का बंडल जेब में रख लिया। एक श्रद्धालु ने घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसे मंदिर सीईओ प्रह्लादराय सोनी को दिया गया। जांच की तो जेब से दो हजार के 11 और 500 के 38 नोट पाए गए। कुल 41 हजार की नकदी मिली। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी की गई।
खबर अपडेट हो रही है...