चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दानपेटी खुली, अब तक 6.41 करोड़ की गिनती, एक कर्मचारी का पैसे चुराने का भी वीडियो सामने आया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दानपेटी खुली, अब तक 6.41 करोड़ की गिनती, एक कर्मचारी का पैसे चुराने का भी वीडियो सामने आया

CHITTORGARH. भगवान सांवलिया सेठ मंदिर में चतुर्दशी (17 जून) को खोले गए मासिक भंडार से 6 करोड़ 41 लाख 25 हजार की राशि मिली है। बाकी की गिनती गणना 3 चरणों में 19, 20 और 21 जून को की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थलों के भंडार भी खोले गए। वहीं, सांवलिया सेठ मंदिर में एक कर्मचारी का दान के पैसे चुराने का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, कर्मचारी को पकड़ लिया गया।




— TheSootr (@TheSootr) June 18, 2023



पैसे चुराने का ऐसे पता चला



सांवलियाजी प्राकट्य मंदिर का शनिवार (17 जून) सुबह भंडार खोला जा रहा था। कर्मचारी भंडार से तसले में पैसे भरकर छंटनी के लिए ला रहे थे। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के कर्मचारी कन्हैयालाल जाट ने नोटों का बंडल जेब में रख लिया। एक श्रद्धालु ने घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसे मंदिर सीईओ प्रह्लादराय सोनी को दिया गया। जांच की तो जेब से दो हजार के 11 और 500 के 38 नोट पाए गए। कुल 41 हजार की नकदी मिली। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी की गई।



खबर अपडेट हो रही है...


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Sanwalia Seth Temple of Chittorgarh donation box of Sanwalia Seth Temple offering in Sanwalia Seth Temple specialty of Sanwalia Seth Temple चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ मंदिर सांवलिया सेठ मंदिर की दानपेटी सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा सांवलिया सेठ मंदिर की खासियत