नरसिंहपुर के सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. राकेश बोहरे को किया ब्लैकमेल, एक महिला और युवक ने 2 लाख हड़पे और झूठी शिकायत कराई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नरसिंहपुर के सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. राकेश बोहरे को किया ब्लैकमेल, एक महिला और युवक ने 2 लाख हड़पे और झूठी शिकायत कराई

बृजेश शर्मा, NARSINGHPUR. नरसिंहपुर सिविल अस्पताल गाडरवारा के प्रभारी डॉक्टर राकेश बोहरे को एक महिला और उसके साथी ने ब्लैकमेल किया। डॉक्टर से उन्होंने 2 लाख रुपए हड़प लिए और अब फिर से झूठी फर्जी शिकायत करके उन्हें तंग कर रहे हैं l 





डॉक्टर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत





डॉक्टर राकेश बोहरे ने गाडरवारा थाने में 27 जुलाई को ये शिकायत दर्ज कराई है कि अमित दुबे और उसकी महिला साथी फर्जी तरीके से ब्लैकमेल करके 2 लाख ले चुकी है और फिर भी अब उन्हें तंग कर रहे हैंl डॉक्टर ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार बीती 5 फरवरी को उनके आवास पर एक महिला पहुंची और कहने लगी कि उसे मारपीट-झगड़े में चोट आई हैl डॉक्टर बोहरे ने उसे सिविल अस्पताल गाडरवारा भेज दिया, लेकिन वहां उसने महिला डॉक्टर से उपचार नहीं कराया और फिर वापस आवास आ गई और हंगामा करने लगीl





मेरे खिलाफ की झूठी शिकायत





डॉक्टर राकेश बोहरे ने बताया कि उस महिला ने पुलिस में झूठी सूचना देकर उन्हें फंसाने का प्रयास कियाl बाद में पता चला कि वो अपने साथी अमित दुबे के कहने पर ये कर रही हैl ये उसकी साजिश है। बदला लेने की नीयत से उसे भेजा गया हैl डॉ. बोहरे के अनुसार इस शिकायत पर पुलिस ने जांच में कुछ गवाहों के बयान लिए जो आज भी एसडीओपी कार्यालय में हैंl जांच में शिकायत झूठी पाई गईl 





बदला लेने की नीयत से किया जा रहा तंग





डॉ. बोहरे के अनुसार बदला लेने की नीयत से अमित दुबे अपनी महिला साथी के साथ मिलकर उन्हें तंग कर रहा हैl आगे जानकारी देते हुए डॉ. बोहरे ने बताया कि इससे पहले जब उनके कुछ शुभचिंतकों को इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने मामले को खत्म करने के लिए अमित और उसकी महिला साथी की ओर से मांगी गई 2 लाख रुपए की राशि भी दे दी। पैसा लेने के बावजूद अब वो फिर से नौकरी की मांग और पैसे ऐठने के लिए इधर-उधर शिकायत करने लगी हैl पुलिस ने डॉ. राकेश बोहरे की शिकायत पर अमित दुबे और उसकी महिला साथी के खिलाफ धारा 384, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।



MP News एमपी समाचार Narsinghpur Civil Hospital Doctor Rakesh Bohre blackmail Narsinghpur crime नरसिंहपुर सिविल अस्पताल डॉक्टर राकेश बोहरे ब्लैकमेल नरसिंहपुर क्राइम