SAWAI MADHOPUR. राजस्थान के सवाई माधोपुर के बौंली इलाके में एक 12वीं क्लास की छात्रा को उसके ही टीचर ने अपहरण कर हत्या कर दी है। बता दें कि छात्रा के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है। परिजन ने टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। टीचर को हिरासत में में ले लिया गया है। इसके साथ ही स्कूल से भी सस्पेंड कर दिया गया है।
8 अगस्त से लापता थी नाबालिग
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 16 साल की छात्रा 8 अगस्त से लापता थी। वो सरकारी स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। परिवार वालों ने स्कूल के टीचर रामरतन मीणा पर ये आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग का अपहरण कर रेप करके हत्या कर दी गई। शव बरामद होने के बाद परिजन के साथ मिलकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मदद से बौंली पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कुएं से 16 साल की नाबालिग का शव बरामद किया।
टीचर अक्सर नाबालिग को फोन करता था
नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि रामरतन उनकी बेटी को अक्सर फोन किया करता था। दोनों के बीच बहुत बातें होती थी। उसी ने बेटी का अपहरण किया है। गांव के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान टीचर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, बामनवास प्रधान शशिकला मीणा, बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल,भाजपा नेता रामावतार मीना, राजेंद्र मीणा, हरकेश जाहिरा सहित कई नेता धरनास्थल पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ का आर्थिक पैकेज देने, पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, दोषी अध्यापक को टर्मिनेट कर 302 के तहत मामला दर्ज करने, आरोपी को फांसी की सजा देने सहित कई मांगें की। इसके साथ ही पोस्टमॉर्टम का भी विरोध किया।
मांगों को लेकर हुई सहमति
बीती रात करीब 8 बजे प्रशासन, परिजन और ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद मांगों को लेकर सहमति हुई। जिसमें टीचर को बर्खास्त, जिला कलेक्टर के स्तर पर 3 लाख की आर्थिक सहायता और अन्य सहायता के लिए राज्य सरकार को प्रपोजल भिजवाने, मामले की जांच DSP स्तर के अधिकारी से करवाने, स्कूल में सीसीटीवी लगवाने, परिजन को संविदा पर नौकरी देने, पूरे स्कूल स्टाफ को हटाने की मांगों पर सहमति की गई। रेप हुआ है या नहीं ये पोस्टमॉर्टम के बाद खुलासा होगा।