CM गहलाेत घायल, पैर में चाेट के चलते SMS में करवाया प्लास्टर, कल की कैबिनेट बैठक पर संशय

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
CM गहलाेत घायल, पैर में चाेट के चलते SMS में करवाया प्लास्टर, कल की कैबिनेट बैठक पर संशय

JAIPUR. गुरुवार की दाेपहर से CM अशाेक गहलाेत की बीमारी की चर्चाओं के बीच देर शाम वे SMS अस्पताल पहुंचे, तब जाकर साफ हुआ कि उनके अंगूठे में चाेट आई है। उनके बांए पैर का अंगूठा फ्रेक्चर हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अंगूठा टेबल से टकराया और इससे चोट लग गई। देर शाम मुख्यमंत्री सवाई मानसिंह अस्पताल गए और वहां पर ड्रेसिंग करवाकर लौट आए हैं। इससे गुरुवार काे हाेने वाली कैबिनेट बैठक काे स्थगित कर कल पर टालना पड़ा। हालांकि शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक और उनके दिल्ली जाने के कार्यक्रमों को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। कहा यही जा रहा है कि कार्यक्रम कैंसिल हो गए हैं, लेकिन उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। इधर SMS के डॉक्टर ने उनकाे सात दिन के बेडरेस्ट की सलाह दी है। 




— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2023



बड़े फेरबदल की चर्चाएं 

कैबिनेट स्थगित हाेने के बाद कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं। बताया जा रहा है कल प्रस्तावित मंत्रिपरिषद बैठक में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। इस बैठक में सीएम गहलोत के द्वारा विकास कार्यों और स्कीमों से जुड़ीं कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इसके अलावा राजस्थान में संगठन में होने वाले व्यापक फेरबदल और गहलोत कैबिनेट में बदलाव की भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। फिलहाल 26 जिला अध्यक्ष भी प्रदेश में नियुक्त किए जाने हैं। इसके अलावा संगठन में भी कई नियुक्तियां हाेना हैं। इसलिए कल होने वाली इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं।



हेल्थ बुलेटिन...




— TheSootr (@TheSootr) June 29, 2023






सालासर का ट्रैनिंग कैम्प भी स्थगित

इधर एक और दो जुलाई को चूरू जिले के सालासर में कांग्रेस पार्टी का विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन बैठक और विधानसभा प्रत्याशियों का सम्मेलन भी स्थगित हो गया है। सूत्रों की मानें तो कि दिल्ली में एक जुलाई को एक बड़ी बैठक होनी है। जिसकी वजह से इस ट्रेनिंग पर असर पड़ रहा है। हो सकता है दिल्ली में कोई बड़ा फैसला हो जाए और उसका इस पर असर पड़े।

दिल्ली में होगी बड़ी बैठक

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की राहुल गांधी से दिल्ली में मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में सचिन पायलट भी शामिल हो सकते हैं। अनुसार पायलट के मुद्दे पर चर्चा करने के साथ उन्हें जिम्मेदारी देने और उनके खेमे को संतुष्ट करने पर मंथन हो सकता है। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा होगी।


CM Ashok Gehlot कैबिनेट बैठक CABINET MEETING CANCEL सीएम अशाेक गहलाेत ACCIDENT GEHLOT