CM गहलोत का केंद्र पर निशाना, गृह मंत्रालय में बैठकर हमारे खिलाफ हो रहे षडयंत्र, मोदी- शाह के दिल में लगी हुई है आग

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
CM गहलोत का केंद्र पर निशाना, गृह मंत्रालय में बैठकर हमारे खिलाफ हो रहे षडयंत्र, मोदी- शाह के दिल में लगी हुई है आग

JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्रालय में हमारे खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे हैं। हमें सब खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पहले भी हमारी सरकार गिराने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। अब इनके दिल में आग लगी हुई है। इसीलिए मोदी प्रदेश के अब तक छह दौरे कर गए हैं।



राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करेंगे और इन्हें सबक सिखाएंगे



जयपुर में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मतभेद सब पार्टियों में होते हैं, लेकिन चुनाव में जीत के मामले में सब एकमत है और कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के भविष्य के लिए है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश की सरकारें गिर गईं। लेकिन प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से राजस्थान में इनके प्रयास सफल नहीं हुए। इन्होंने बाद में भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए, इसलिए इनके दिल में आग लगी हुई है। लेकिन इस बार राजस्थान की जनता ने तय किया हुआ कि सरकार रिपीट करेंगे और इन्हें सबक सिखाएंगे।



ये भी पढ़ें... 



राजस्थान पुलिस का दावा- झूठा है दलित पर पेशाब और जूते चटवाने का मामला, इसके लिए पूर्व IPS नवदीप सिंह जिम्मेदार



हमारा मिशन 156 का लक्ष्य : सीएम गहलोत



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम स्पष्ट बहुमत नहीं बल्कि भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे। हमने मिशन 156 का लक्ष्य तय किया है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सब काम करेंगे।



ये भी पढ़ें... 



कांग्रेस गरीब और BJP अमीरों के साथ, वेणुगोपाल ने कहा- जनता रिपीट कराएगी सरकार, रंधावा बोले- सितंबर में आएगी उम्मीदवारों की लिस्ट



कहीं इसलिए तो नहीं दिया षडयंत्र वाला बयान



सीएम गहलोत के षडयंत्रों के वाले बयान के पीछे एक बड़ा कारण यह माना जा रह है कि राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ईडी ने कुछ दिन पहले रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीकर के एक बडे कोचिंग सेंटर पर छापा मारा, वहीं गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी की अलमारी में मिले 2.31 करोड़ रूपए कैश और एक किलो सोने के मामले में भी अधिकारी को रिमांड पर लिया है। बीजेपी इन दोनों ही मामले में भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगा चुकी हैं, वहीं जल जीवन मिशन के मामले में भी ईडी की कार्रवाई की तैयारी बताई जा रही है।


Gehlot accused Modi Shah Modi-Shah did not succeed in toppling the Congress govt CM Gehlot targeted the Modi govt कांग्रेस का 156 का लक्ष्य राजस्थान न्यूज मोदी शाह पर सीएम गहलोत का आरोप कांग्रेस सरकार को गिराने में सफल नहीं हुए मोदी- शाह Rajasthan News सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना Congress target of 156
Advertisment